FeaturedNational NewsUttarakhand News
कावली रोड में मुर्गी बेचने आए युवक ने सोशल डिस्टेंस का किया उल्लंघन

” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
देहरादून।आज कांवली रोड़ की एक बस्ती में एक युवक मुर्गे बेचने आया।जब उसने मुर्गे लेलो की आवाज लगाई तो चिकन के शौकीन अपने घरों से निकल कर मुर्गे लेने के लिए भीड़ लगाकर खड़े हो गए।इसकी साथ सोशल डिस्टेंस का उलंघन किया गया।जिन्दे मुर्गे लेने के लिये लोगों में हाबड़ा तबडी मच गई,लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर मुर्गे लेने के लिए परेशान दिखाई दिये।और किसी ने एक लिया तो किसी ने दो तो किसी ने तीन भी लिए और ये सोचकर ले लिये की पता नही लोक डाउन बढ़ भी सकता है।कब खुलेगा का कब नही,तो क्यों ना मुहं का जायका लिया जाये।