कावली रोड लक्ष्मण चौकी में राशन वितरित करते हुए पुलिस स्टाफ

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सेमवाल देहरादून उत्तराखंड
देहरादून,आज 4अप्रैल को कांवली रोड़,लक्ष्मण चौकी इंचार्ज लेकेन्द्र बहुगुणा जो कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते आ रहे हैं,और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया व सोशल मीडया पर भी छाये रहे,जैसे कि लोक डाउन के दौरान पुलिस लोगों की मदद करने के लिए भूखे,प्यासे जनता सेवा में लगी हुई हैं,वहीं कांवली रोड़ लक्ष्मण चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि लक्ष्मण चौक क्षेत्र में कुछ इलाके ऐसे भी हैं,जैसे शिवजी मार्ग,जटिया मोहल्ला,छबील बाग,भाटर्रा मोहल्ला हैं।जहां लोग रोज कमाने खाने वाले हैं,लोक डाउन की वजह से गरीब लोगों को दिक्कत हो रही थी।लेकिन सरकार और संस्थाओ द्वारा चौकी में सूखा राशन और पका हुआ खाना आ रहा है,वो जरूरत मन्दो में वितरित किया जा रहा है,लक्ष्मण चौकी इंचार्ज बहुगुणा ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक हजार तीन सौ गरीब लोगों को सुखा राशन बांटा गया।जबकि दस हजार भूखों को पका हुआ खाना वितरित किया गया।जिसमे क्षेत्र की जनता खुश है,लोक डाउन होने के बाउजूद भी लोगों को आसानी से खाना मिल रहा है।लक्ष्मण चौकी इंचार्ज ने बताया जो भी सरकार या संस्थाओं द्वारा खाना या सूखा राशन मिल रहा है,लक्ष्मण चौकी में हर गरीब और भूखे को बांटा जा रहा है।