कुल्हाल चौकी प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 13.83 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार

UK/ विकासनगर
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट
कुल्हाल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 13 . 83 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली के कुल्हाल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मटक माजरी तिराहा कुल्हाल से गश्त के दौरान अभियुक्त मुर्सलीन मलिक पुत्र यासीन उम्र 32 वर्ष निवासी ढकरानी से 6. 9 7 ग्राम स्मैक व अभियुक्त मुकर्रम पुत्र नाजिम उम्र 25 वर्ष निवासी ढकरानी से6.86 स्मैक के साथ दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत ₹60000 तक है अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि स्मैक को कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों व राह चलते व्यक्तियों को बेचने पोंटा /विकास नगर की ओर जा रहे थे जिससे उन्हें मोटा मुनाफा मिलना था। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना विकास नगर में धारा 8/ 21/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कुल्हाल चौकी प्रभारी पंकज कुमार, सि0 राजकुमार, सि0 रहीश, सि0 नरेश कुमार, सि0 जितेंद्र कुमार शामिल रहे।