FeaturedUttarakhand News

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया आठ करोड की बुरांसखंडा पेयजल योजना का शिलान्यास।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया आठ करोड की बुरांसखंडा पेयजल योजना का शिलान्यास।

मसूरी। उत्तराखंड सरकार के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरांसखण्डा पुनगर्ठन पम्पिंग योजना का शिलान्यास किया। आठ करोड दो लाख 24 हजार की लागत से बनने वाली इस परियोजना से 2052 तक बुरासंखंडा के आसपास के गांवों को पानी की समस्या से निजात मिल पाएगी। जिसमें मसूरी विधानसभा व धनोल्टी विधानसभा के गांव शामिल है। योजना को एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाना है जिससे 8 ग्राम पंचायतों सहित 35 तोकों को पानी का लाभ मिलेगा। योजना का शिलान्यास करने बुरांसखंडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का ग्रांमीणों ने पारंपरिकक वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊ एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस योजना से 2 विधानसभाओं मसूरी और धनोल्टी के लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय से पूर्व इस योजना को पूरा किया जाए ताकि पेयजल की समस्या निजात मिल सके। इस मौके पर उन्होंने बुरांसखंडा की जनता को नमन किया जिन्होंने तीसरी बार अपना आशीर्वाद वोट देकर किया। यहां की महान जनता को इस बार चुनाव में धनबल का लालच दिया गया लेकिन उन्होंने मुझ पर विश्वास किया व सेवा का मौका दिया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी विधायक रहे होंगे लेकिन जब से वह आये उन्होंने जनता को अपने परिवार का सदस्य माना व उनके हर दुख सुख मंे शामिल हुए और इस क्षेत्र के विकास में अन्य क्षेत्रों से अधिक विकास कार्य किए गये। उन्होंने कहा कि क्यारा धनोल्टी मार्ग, बुंरांसखडा गढ रोड, सिल्ला मोटर मार्ग, 33केवी का बिजली स्टेशन सुवाखोली में प्राथमिकता के आधार पर बनाया जायेगा। वहीं मोटीधार पनियाला पेयजल योजना के लिए भी सात करोड, रूपया स्वीकृत हो चुका है। काटल से कथियाना मोटर मार्ग भी बनाया जायेगा। सरोना को डेस्टिनेशन बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास अब कृषि मंत्रालय भी है जिसके तहत इस क्षेत्र को फू्रट बेल्ट बनाया जायेगा व आने वाले पांच सालों में इस क्षेत्र की तस्वीर बदल जायेगी। यहां टावर की बड़ी संमस्या है इसका समाधान भी शीघ्र किया जायेगा। इस मौके पर पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने इस योजना को लेकर बताया कि यह योजना 1 वर्ष के अंदर पूरी की जानी है और इसके लिए सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। साथ ही यहां पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या ना हो। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, अनुज कौशल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम नेगी ने किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मााहन पेटवाल ने सबसे पहले क्षेत्र की महान जनता का आभार व्यक्त किया जिन्होंने गणेश जोशी पर भरोसा किया व उन्हें सेवा का अवसर दिया। इस मौके पर महामंत्री कुशाल राणा, मुकेश धनाई, सभासद अरविंद सेमवाल, सपना शर्मा, अभिलाष, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, नारायण सिंह राणा, सहित बड़ी संख्या में ग्र्रामीण जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button