कैम्पटी फॉल मार्ग पर बहते सीवर से हो रही पर्यटकों को परेशानी, जिला पंचायत मौन।
मसूरी। प्रमुख कैम्पटी फॉल जाने वाले मार्ग पर विगत कई दिनों से सीवर बह रहा है लेकिन जिला पंचायत ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण पर्यटकों को भारी परेशानी हो रही है।
मसूरी घूमने आने वाला अधिकतर पर्यटक कैम्पटी फॉल जरूर जाता है लेकिन कैम्पटी फॉल बाजार से फाल को जाने वाले मार्ग पर विगत कई दिनों से सीवर बह रहा है जिस पर जिला पंचायत ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये जिसके कारण पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व उन्हें सीवर की दुर्गध से होकर फॉल पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय व्यवसायी राजीव नौटियाल ने कहा कि सीवन बहने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगांे को भी भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में कई बार जिला पंचायत प्रशासन को कहा गया लेकिन उनकी ओर से बहते सीवर का ट्रीटमेंट नहीं किया गया जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है व जिला पंचायत के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।