कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट– पुलिस के द्वारा हिंदी पत्रिका संवाददाता इलम सिंह चौहान
कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जिला देहरादून के कोतवाली थाना विकासनगर पर आज 8/10/2020 को एक महिला ने एक तहरीर देकर बताया कि दिनांक 6/10/2020 को सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी भोजावाला थाना विकासनगर ने घर में घुसकर मेरे साथ व मेरी नाबालिक बेटी के साथ छेड़खानी की है तथा मेरी बेटी का दुपट्टा खींचा है प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 452/354 आईपीसी व धारा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियोग विवेचना महिला उप निरीक्षक शालू धारीवाल थाना कालसी द्वारा की जा रही है प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को आज भोजावाला से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा पुलिस टीम महिला उप निरीक्षक शालू धारीवाल थाना कालसी ,कांस्टेबल किरणपाल कोतवाली विकासनगर ,कांस्टेबल निकुल कुमार कोतवाली विकासनगर शामिल रहे।