कोरोना काल को देखते हुए झंडा साहेब रोहण में किया गया नियम का पालन झंडे साहेब स्थान को किया गया सेनेटाइजर।
कोरोना काल मे झंडा साहेब के मेले में कम दिखाई दी भीड़।
संगत को दिखाने को कहा गया था 72 घण्टे की कोरोना रिपोर्ट तब होगी मेले में एंट्री।
देहरादून में आज 2:15 बजे चढ़ाए गए झंडे साहेब, होली के पांच दिन बाद भरता है, झंडा मेला,जिसमे ऐतिहासिक रूप से लोगों में मान्यता है कि अगर झंडा साहेब से कुछ मानता मांगो तो वो पूरी होती है,
ओर देश प्रदेश से लोग मेले में शिरकत करते हैं।कई श्रदालु अपनी-अपनी मानता को झंडा मेले मे पूरी करने आते हैं। महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था के सेवादारो ने झंडा साहेब के स्थान को सेनेटाइज किया और श्रद्धा भाव से सेवा दी,संस्था के अध्यक्ष रोशन राना ने बताया
की जैसा की हमारी संस्था कोरोना काल में सामाजिक कार्यो के साथ जगह-जगह सेनीटाईजेशन का कार्य करते आ रहे हैं।इसी के मध्य नजर महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था ने झण्डा मेले मे भी तीन दिनों से सेनीटाईजेशन की सेवा दे रहे हैं।इस कार्य मे सुधीर जैन द्वारा कैमिकल की व्यवस्था की गई और दीपक सेठी,अंकुर जैन, राहुल माटा,कृतिका राना, अनुष्का राना ने सहयोग किया।