कोरोना गाइडलाइन को लेकर बैठक का आयोजन, मास्क न लगाने पर होगा जुर्माना।
मसूरी। देश व प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय किया गया कि नगर पालिका परिषद मसूरी, पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा साथ ही मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा।
जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी मास्क पहनने के लिए कहा जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी में अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा रहता है। और इसी को देखते हुए बैठक का आयोजन किया गया है ताकि लोगों को जागरूक किया जाय। साथ ही उन्होंने आम जनता का आहवान किया कि सभी मास्क लगायें व सामाजिक दूरी का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। अगर कोई नहीं मानेगा तो पुलिस प्रशासन सख्ती करेगा व कड़ाई से इसका अनुपालन करवायेगा। इस मौके पर उप जिलाचिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक व कोविड अधिकारी डा. प्रदीप राणा, नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिंह, एमपीजी कालेज के प्राचार्य डा. सुनील पंवार, वीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।