FeaturedUttarakhand News

खटीमा से ढेड माह पहले घर से दिल्ली के लिए निकला युवक हुआ लापता

UK/खटिमा
विजयपाल सिंह भन्डारी (टोनी दा)
जहाँ इन्सान अपने खयालों कि पूर्ती के लिए दर-दर भटकता रहता है और निरन्तर प्रयास करता रहता है, वहीं इस अन्धेर नगरी में कुछ इन्सान अपनी सारी हदों को पार करके इन्सानियत को तार-तार कर देतें हैं।

जी हाँ यहाँ बात हो रही है उत्तराखंड राज्य के खटीमा की, बिते डेढ़ माह पूर्व हिमांशु खर्कवाल पुत्र रेवाधर खर्कवाल जो वर्तमान में ब्रह्म कॉलोनी नौगांव ठग्गू खटीमा उधमसिंह नगर पिन कोड 262308 तहसील खटीमा पोस्ट ऑफिस खटीमा में रहता था। वो भी अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए घर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था, परन्तु अपनी मन्जिल तक पहुँच ही नहीं पाया। जब गुमशुदा हिमांशु के घर वालों से हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि हिमांशु पिछले ढेड माह से घर से दिल्ली नौकरी करने के लिए गया था, परन्तु अब ना तो उससे बात हो रही है और ना ही उस पते पर मिल रहा है, जहाँ वो नौकरी के लिए गया था।

आप सभी दर्शकों और पाठकों को यदि ये कही दिखाई देता है या किसी को कुछ पता लगता है तो कृपया इन नंबरों 9870755715, 9760237919, 9411430964 पर सूचना दें।
गुमशुदा का विवरणं और पता निचे दिया गया है-
नाम-हिमांशु खर्कवाल
उम्र . 20
रंग सांवला
पिताजी रेवाधर खर्कवाल
माताजी राजेश्वरी देवी
वर्तमान पता ब्रह्म कॉलोनी नौगांव ठग्गू खटीमा उधमसिंह नगर
पिन कोड 262308
तहसील खटीमा
पोस्ट ऑफिस खटीमा।

मूल निवास ग्राम भनार,
पो .वर्दाखान
जिला चंपावत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button