खतरनाक स्टंट बाज को सीपीयू पुलिस ने किया गिरफ्तार

यातायात
आज दिनांक 15-03-2018 को सांय लगभग 05:30 बजे एक पल्सर मोटर साइकिल जिसका नम्बर UK07 BG 8029 था, बहुत ही खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए तथा बाइक को लहराते हुए परेड ग्राउंड से सर्वे चौक की ओर जा रहा था, जिससे कई लोग दुर्घटनाग्र्रस्त होने से बाल-बाल बचे। प्रभारी सीपीयू निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार द्वारा मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो वह बहुत ही तेजी से सर्वे चौक की ओर भाग गया। तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई और उक्त चालक को सर्वे चौक पर रूकवा लिया गया। चालक द्वारा अपना नाम रजत पंवार निवासी सुुन्दरवाला रायपुर देहरादून बताया गया। चालक को गिरफ्तार कर तथा वाहन को सीज कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना डालनवाला के सुपुर्द किया गया तथा चालक का लाइसेन्स जब्त किया गया, जिसे निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग को प्रेषित किया जाएगा।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।




