खुशियां पीपुल इन सर्च ऑफ हैप्पीनेस संस्था ने सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास कॉलोनी की महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक सैनेट्री पैड वेडिंग मशीन विद्यालय को दान की

आज खुशियां पीपुल इन सर्च ऑफ हैप्पीनेस संस्था के वूमेन्स क्लब की तरफ से सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश में महिला स्वास्थ्य एवं सफाई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही सैनेट्री पैड वेंडिग मशीन भी विद्यालय को दान की गई, जिसका लाभ बालिकाओ को मिलता रहेगा।
संस्था की अध्यक्षा श्री मति नीलम मिश्रा ने बताया कि खुशियां वूमेन्स क्लब द्वारा आगे भी समय समय पर महिलाओं व बालिकाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ निवेदिता श्रीवास्तव जी द्वारा बच्चों को माहवारी समय बरती जाने वाली सावधानियों के लिए बहुत से टिप्स एवं जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्षा नीलम मिश्रा के साथ सचिव ऋषभ मिश्रा , श्री मति सरोज डिमरी , डॉ निवेदिता श्रीवास्तव, चारु माथुर कोठारी , इंद्रा आर्य ,
कुसुम जोशी , सीमा रानी , लक्ष्मी सजवाण , पूनम आहूजा , सविता त्यागी , शीनू शर्मा , सोमा आहूजा , कविता शाह , रोमा सहगल, सारिका डंग, शारदा सिंह , डॉ शीतल रस्तोगी, डॉ कल्पना रस्तोगी, शशी , प्रियंका , रेखा चौबे, तनु रस्तोगी , परमेश्वरी , परमिला , ज्योति डे , डॉ देवेंद्र आहूजा , तृप्ता , अंशुल , नीरू गौतम , गुंजन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।।