FeaturedUttarakhand News
गरीब लड़की की शादी के लिए दूध, दही, पनीर व मावा उपलब्ध करवाया।


व हर शादी के सीजन में क्लब के पास शादी का सामान देने के लिए पत्र आते रहते हैं। गत वर्ष करीब आठ लड़कियों की शादी का सामान जिसमें कपड़े, श्रृगांर का सामान, बर्तन, राशन आदि सभी चीजों के साथ ही शगन भी दिया जाता रहा है लेकिन इन दिनों क्लब की गतिविधियां बंद रहती है उसके बाद भी जब क्लब के पास दूध, दही, मावा व पनीर की मांग की गई तो क्लब सदस्यों ने आदर्श डेरी से यह सामान मंगा कर शादी के लिए परिजनों को उपलब्ध करवाया।