Nirankari News

गुरु पूजा दिवस संत निरंकारी बाबाजी का

🌹तू ही निरंकार 🌹

🌹मैं तेरी शरण हाँ 🌹

🌹मैनू बख्श लो🌹

समस्त आनलाईन संगत को दास मिलन कुमार की तरफ से गुरु पूजा दिवस के उपलक्ष में प्यार भरी धन निरंकार एवं बहुत-बहुत शुभकामना सतगुरु हमारे जीवन में हमेशा हमारी अवस्था गुरसिख वाली बनाए रखें और सत्संग सेवा और सुमिरण हमेशा ही जीवन में परवान होता रहे सन्तो  आज 23 फरवरी 2018 को युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी का 65  वां जन्म दिवस है  अत्यन्त शान्त सौम्य सरल और सुकोमल व्यक्तित्व  के धनी जो मानवता का मसीहा था मिलवर्तन का मसीहा था एकत्व का मसीहा था सभी धर्मो को एक सूत्र में बांधने की योग्यता रखने वाला मसीहा था उन्होंने बार बार हमारी स्मृतियों के पटल पर लिखा था कि धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं ..दीवारों रहित संसार की परिकल्पना के सूत्र धार बाबा जी हम सब के घट में आज भी हमें पदचिह्न दिखाते हुये भक्ति का मार्ग प्रसस्त्र कर रहे है 36 वर्ष गुरु के रूप में वे हमे 36 युग जितना दे गये वर्ष 1980 मे जब सदगुरू बाबा गुरू बचन जी की शहीदी कुछ अवांछित तत्वों के हाथों हुयी थी संगते बहुत उग्र होकर हिंसा पर उतारू होने ही वाली थी एसे मे हमारे भोला उर्फ बाबा हरदेव जी ने गुरू गद्दी को संभालते ही पहला बचन जो संगतो को दिया वो ये कि  “खून नालियों में नहीं नाडियों में बहे” रक्त पात की बजाय रक्तदान किया जाए और आज  निरंकारी मिशन एक अग्रणी  मिशन है जो देश में  सबसे ज्यादा खून (रक्तदान ) की जरुरतों को पूर्ण करता है  बाबाजी ने कहा था कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है ।

 

जीते जी कर गया समर्पित

तन मन जीवन प्राणों  का

कर्ज चुकाया जा नहीं सकता

हरदेव तरे एहसानों का

 

एसे महान युग दृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की हम सभी संगतें हमेशा से ही ॠणी रहेंगी आओ संगतो नमन करते है एसे मसीहा को बधाई हो सभी गुरसिखों को कि उन्होंने बाबा हरदेव जी के समय काल में  जन्म लिया और पुण्य के भागी बने एकत्व के गवाह बनें धर्म  जोड़ता है तोड़ता नहीं की मजबूत चट्टान बने…..

🌹धन निरंकार जी 🌹

चरण धूलि, दासन दास….

🇮🇳मिलन कुमार,मणिपुर  🇮🇳

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button