गैंगरेप दिल्ली से आई महिला के साथ देहरादून में किया गैंगरेप
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह देहरादून उत्तराखंड
थाना प्रेमनगर
आज दिनांक 12/06/18 की सुबह विंग नंबर 3 पर स्थित आशीष ऑटो की दुकान के सामने एक महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी, सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुँचने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके साथ अनहोनी घटित हुई है। इस पर उक्त महिला को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना प्रेमनगर पर लाकर उसे तसल्ली देकर उससे पूछताछ की गई तो पीड़िता द्वारा बताया गया कि मैं और मेरी परिचित रोशनी दिल्ली से देहरादून दिनांक 11/06/18 को घूमने के लिए आए थे तथा बंजारावाला में अपने परिचित ज्योति के कमरे में रुके थे। दोपहर के समय मैं और रोशनी गांधीग्राम में रहे व शाम के समय लगभग 8 -9 बजे ज्योति का मुंह बोला भाई भानू मुझे अपनी मोटरसाइकिल से घुमाने के बहाने प्रेमनगर की तरफ लाया तथा प्रेमनगर मार्केट के पास गली में एक गेट के सामने अपनी मोटरसाइकिल रोककर मुझे गेट के अंदर चलने को कहा। इस बीच घर के अंदर से 4 लोग आए और मुझे कमरे के अंदर खींच कर ले गए और दरवाजा बंद कर दिया, भानु गेट से वापस चला गया था। उन चारों लोगों ने जबरदस्ती मेरे कपड़े उतार कर मेरे साथ बलात्कार किया। उक्त चारों व्यक्ति शराब के नशे में आपस में एक दूसरे का नाम अजय अरोड़ा, जितेंद्र तनेजा तथा सुमित बोल रहे थे, चौथे व्यक्ति का नाम मैं भूल गई हूं। सुबह लगभग 5:30 बजे के आसपास मैं इनके चंगुल से छूटकर भागी तथा शोर मचाया। पीड़िता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 115/18 धारा 376(2)(G)/ 342 भादवि बनाम अजय अरोड़ा व अन्य पंजीकृत कर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर, ए0एस0पी0/क्षेत्राधिकारी सदर तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर फील्ड यूनिट की फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई तथा अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी झिब्बारेड़ी, शिमला बाईपास रोड थाना पटेल नगर देहरादून 2- भानु पुत्र राधेश्याम निवासी कश्मीरी कॉलोनी निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सुमित कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी झिब्बारेड़ी, शिमला बाईपास रोड थाना पटेल नगर देहरादून।
2- भानु पुत्र राधेश्याम निवासी कश्मीरी कॉलोनी निरंजनपुर थाना पटेल नगर देहरादून।
*नाम पता वांछित अभियुक्त :-*
1- जितेंद्र तनेजा निवासी विंग नंबर 3, प्रेमनगर
2- अजय अरोड़ा निवासी विंग नंबर 3, प्रेमनगर
3- एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात।