गोर्खाली सुधार सभा ने मनाया 82 वां स्थापना दिवस।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के संवादाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
गोर्खाली सुधार सभा ने मनाया 82 वां स्थापना दिवस।
देहरादून। आज शुक्रवार 17 अप्रैल को गोर्खाली सुधार सभा ने अपना 82वाँ स्थापना दिवस बेहद सादगी से सभागार में अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा जी एव पदाधिकारियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छोटी सी पूजा एवं हवन करके सबकी सुख शांति की प्रार्थना की अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना वायरस महामारी संकट से जूझ रहा है ।इसलिए आज हमनेअपने 82वें स्थापना दिवस पर सबकी सुख शांति हेतु प्रार्थना करते हुए,पूजा और हवन किया है। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इस लाॅक डाउन के चलते संस्था द्वारा अब तक तीन सौ से भी अधिक बेहद जरूरतमंद परिवारों को लगभग चार हजार पांच सौ किलो ग्राम सूखा राशन के पैकेट राहत सामग्री वितरित किया गया है।और आगे भी अन्य जरूरतमंद परिवारों की यथासंभव सहायता की जायेगी।आज स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था ने पांच हजार डबल लेयर सूती मास्क बनाकर बाँटने का संकल्प किया है,जिससे लोगो को मास्क पहनने की जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।इस अवसर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा,महामंत्री गोपाल क्षेत्री,गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह आदि उपस्थित थे।