गौकसी करते हुए एक अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
कोतवाली विकासनगर*
………………………………………
*गौकसी करते हुए एक अभि0 गिरफ्तार*
=====================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे अपराध एवम अपराधियों की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय से विकासनगर क्षेत्र मे गौकसी की घटनाओ की रोकथाम व कार्यवाही हेतु आदेश प्राप्त हुए। जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर, श्री महेश जोशी द्वारा कोतवाली विकासनगर क्षेत्र मे गौकसी की घटनाओ की रोकथाम व धरपकड हेतु उ. नि. मुकेश कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के साथ पुलिस टीम नियुक्त की गई।*
आज दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर पर *सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कुंजाग्रान्ट मे गोवंश को काट रहे है। उक्त सूचना पर तुरन्त चौकी प्रभारी मय हमराह फोर्स के घटनास्थल ग्राम कुंजाग्रान्ट इरशाद के घर पर पहुचे तो इरशाद के घर के आंगन मे गौमांस कट्टो मे भरा था। मौके से अभि0 सलीम उम्र 38 वर्ष को अवैध गौकसी करते हुए गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद गौमांस की जांच हेतु पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया तथा अभि0 के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर *मु0अ0सं0 443/18 धारा 5/11 उत्तराखंड गौवंश निवारण अधि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया* अभि0 को आज माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। उक्त गौकसी की घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की तलाश की जा रही है।
*नामपता अभियुक्त*
……………………………………..
1- सलीम पुत्र वहीद निवासी ग्राम रामपुर महमूद माजरा थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 38 वर्ष।
*बरामद माल का विवरण*
…………………………………………
*1- एक कट्टे मे 30 कि0ग्रा0 अवैध गौमांस*
*2-गौकसी करने मे प्रयुक्त कुल्हाडी, छुरी*
*3- गौमांस को बेचने के लिए तौल का तराजू व बाट*
*आपराधिक इतिहास*
………………………………………..
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक मुकेश कुमार, चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर।
2- आरक्षी सचिन कुमार, चौकी कुल्हाल
3-आरक्षी सुभाष, चौकी कुल्हाल
4-आरक्षी निर्भय नारायण, चौकी कुल्हाल।




