FeaturedUttarakhand News

घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले दो फरार अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

*.घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले दो फरार अभियुक्त गिरफ्तार।*
———————————————
*दिनाँक 6 .12.18*
——————————

*दिनाँक 31.08.18 को थाना सहसपुर पर थाना छेत्रन्तर्गत निवासरत युवती द्वारा सूचना अंकित कराई कि दिन के समय मे वह अपने घर पर अकेली थी कि तभी 03 लड़के क्रमशः 1. सैफी 2. शाहरुख एवम 3. शहनवाज जबरदस्ती घर मे घुस आए और युवती के साथ मारपीट एवम अश्लील हरकतें की गई जब युवती द्वारा शोर मचाया गया तो वह वहां से भाग गये। इस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पर अंतर्गत धारा 452/354/509 भादवि पंजीकृत किया गया* । तभी से तीनो अभियुक्त गिरफ्तारी के कारण फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* द्वारा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, उक्त आदेश के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सहसपुर* के नेतृत्त्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा अपन्स मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी की गई तो *उक्त घटना में विगत 03 माह से फरार अभियुक्तगण 1. शाहरुख एवम 2. शाहनवाज को शंकरपुर से आज दिनाँक 06.12.2018 की प्रातः गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।*

*नाम पता अभियुक्तगण* ….
———————————
1. शाहरुख पुत्र शकील निवासी ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष। ( *ड्राइवरी करता है* ।)

*2* . शहनवाज पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला चौहनान थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हाल ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर देहदून उम्र 23 वर्ष। ( *नाई का काम करता है।)* .

..अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button