FeaturedUttarakhand News

घर में घुसकर मारपीट करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

UK/ विकासनगर

घर में घुसकर मारपीट करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी जोगिंदर सिंह उर्फ निक्कू सरदार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मंडी चौक विकास नगर को गिरफ्तार किया गया । बता दें कि दिनांक 12–1– 2022 को वादी शिवम पुत्र कमल राज निवासी बाल्मीकि बस्ती विकास नगर ने कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित तहरीर देकर मुकदमा अपराध संख्या 15/22 धारा 352 506 आईपीसी एससी एसटी एक्ट प्रतिवादी जोगिंदर उर्फ निक्कू सरदार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मंडी चौक विकास नगर जनपद देहरादून के विरुद्ध पंजीकृत कराया था। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली विकासनगर पर तीन मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्त जोगिंदर उर्फ निक्कू सरदार अभियोग में नामजद अभियुक्त है तथा तभी से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास नगर द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर को धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस प्रेषित किया गया टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/03/2022 को जोगिंदर सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयवीर सिंह चौकी प्रभारी डाकपत्थर,
कां सोनू राम कां प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button