FeaturedNational NewsUttarakhand News
चकराता के वनों में वन गुर्जरों के ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए नहीं मिल रही है परमिशन

रिपोर्ट- इलम सिंह चौहान विकास नगर देहरादून
*चकराता के वनों में वन गुर्जरों के ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए नहीं मिल रही परमिशन*
पछवादून सहसपुर की आसन नदी मे पिछले 3 माह से लॉक डाउन के चलते वन गुर्जरों के कई परिवार अपने पशुओं सहित डेरा डाले हुए हैं अनलॉक वन के लागू होने के साथ अन्य राज्यों के वन गुर्जर अपने गंतव्य की ओर चले गए वहीं आसन नदी में फंसे हुए वन गुर्जरों को चकराता वन प्रभाग कालसी द्वारा चकराता के जंगलों के लिए परमिट नहीं दिए जा रहे हैं डीएफओ दीपचंद आर्य का कहना है कि इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को लिखित रूप से कहा है है कि इस वर्ष वन गुर्जरों के क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाए लगाई जाएं।