चकराता वन प्रभाग कालसी के सिटी फॉरेस्ट वाटिका निरीक्षण में पहुंचे आई आईएफएम सदस्य अखिलेश रावत

UK/देहरादून
चकराता वन प्रभाग कालसी के सीटी फॉरेस्ट वाटिका निरीक्षण में पहुंचे आईआईएफएम सदस्य अखिलेश रावत
रिपोर्ट– इलम सिंह चौहान
एंकर– उत्तराखंड राज्य के जिला देहरादून के चकराता वन प्रभाग कालसी मे भारतीय वन प्रबंधन संस्थान के मेंबर बोर्ड ऑफ गवर्नर् अखिलेश सिंह रावत ने डीएफओ दीपचंद आर्य के साथ सिटी फॉरेस्ट वन वाटिका चकराता वन प्रभाग का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि इस वन वाटिका का निर्माण 3 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था जो लगभग 12 एकड़ एरिया में बनाई गई है यह फन वाटिका अब शोध करने वालों के लिए भी एक केंद्र बन सकती है आज कई लोग यह वन वाटिका को देखने आते हैं डीएफओ दीपचंद आर्य का कहना है कि इस वाटिका में लगभग 350 प्रजाति के वृक्षों को लगाया गया है और सरकार द्वारा भी सिटी फॉरेस्ट वन वाटिका के लिए वन विभाग को सम्मानित भी किया गया।
आई आई एफ एम सदस्य अखिलेश रावत चकराता वन प्रभाग कालसी द्वारा डेवलप की गई इस वन वाटिका से अभिभूत है कि इस तरह की वाटिका उत्तराखंड राज्य के चकराता क्षेत्र के अंदर है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को फॉरेस्ट टूरिज्म के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयास करेंगे।