FeaturedNational NewsUttarakhand News
चकराता विधानसभा के कालसी क्षेत्र मे नेता प्रतिपक्ष का एकदिवसीय दौरा

चकराता विधानसभा के कालसी क्षेत्र मे नेता प्रतिपक्ष का एकदिवसीय दौरा
रिपोर्टर – विजयपाल सिंह भन्डारी टोनी
आज चकराता विधानसभा विधायक और नवनिर्मित नेता प्रतिपक्ष माननीय प्रीतम सिंह जी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार क्षेत्र भ्रमण पर कालसी आये जहाँ पर उनके कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत आतीशबाजी कर किया ।
कालसी पहुंचने पर आज स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय फूनकुदास जी कि जंयती में भी शामिल हुए, जहाँ उन्होंने अपने सम्बोधन में फुनकुदास जी के जिवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी प्रकार फुनकुदास जी ने अपना पुरा जिवन स्वतन्त्रता संग्राम में बलिदान कर दिया ।

इसी मौके पर नेताप्रतीपक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कि बहन का शोल और प्रतिमा देकर स्वागत किया ।
इसी दौरान पत्रकारों से वार्ता में नेताजी ने भाजपा सरकार पर साईकिल प्रकरण में चुटकी लेते हुए कहा कि “कथनी और करंणी” मे अन्तर होता है ।





