मसूरी। पर्यटन नगरी इन दिनों पर्यटकों की बड़ी संख्या में आमद से पैक हो गई है। लगातार चार अवकाश बैसाखी, गुड फ्राईडे व वीकएंड होने के कारण पर्यटन नगरी में रौनक आ गई है। क्यों कि मैदानी क्षेत्रों में तपती गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी का कोई जवाब नहीं है। और इन दिनों यहां का मौसम खुशगवार बना हुआ है। पर्यटन नगरी मसूरी में त्योहारों के साथ वीकएंड पड़ने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख कर लिया है। जिसके कारण मसूरी के अधिकाशं होटल पैक है व बाजारों सहित पर्यटक स्थलों पर खासी रौनक आ गई है जिससे व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं वहीं आगामी 18 अप्रैल तक मसूरी पैक है क्यों कि सीजन के साथ लायंस क्लब की मंडल बैठक भी होनी है जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों से लायसं क्लब के सदस्य आयेंगे जो दो दिनों तक यहां रहेंगे। पर्यटकों की आमद से व्यापारियों के चेहरे खिल गये हैं व मसूरी के साथ ही धनोल्टी, बुरांसखंडा, कैम्पटी के होटल व गेस्ट हाउस भी पर्यटकों से भर गये हैं। वहीं कमरे न मिलने के कारण पर्यटकों को भटकना पड़ रहा है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 14 से 18 अपै्रल तक मसूरी के सभी होटल पैक है तथा बुक हो चुके हैं। वहीं होटल एसोसिएशन उत्तराख्ंाड के अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि वीकएंड व त्योहार एक साथ पड़ने पर मसूरी बड़ी संख्या में पर्यटक यहंा के मौसम का आनंद लेने आ रहे हैं। होटल पैक हो रखे है व आस पास के क्षेत्रों के होटलों व गेस्ट हाउसों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आये हैं जिससे इन दिनों मसूरी की रौनक देखते ही बन रही है। मालरोड पर पर्यटकों की चहल कदमी होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों को इसका लाभ मिल रहा है। मसूरी के पर्यटक स्थल कैम्पटी फाल, भटटा फाल, कंपनी गार्डन, चार दुकान, लाल टिब्बा, जार्ज एवरेस्ट व धनोल्टी में पर्यटकों की चहल कदमी देखी जा रही है। शाम होते ही मालरोड का नजारा देखने लायक होता है। गांधी चौक हो या कुलड़ी बाजार का क्षेत्र हर ओर पर्यटक नजर आ रहे हैं। पर्यटकों के आने से मसूरी के हर क्षेत्र में जाम भी लग रहा है। जाम से निपटने के लिए पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, लेकिन मालरोड पर अभी भी रेत बजरी के ढेर पर्यटकों के लिए मुसीबत बने हैं।
तथा धूल के कारण परेशानी हो रही है। पर्यटकों के आने से होटलों के रेट भी बढ़ा दिए गये हैं। विगत दिनों को कमरे हजार से बारह सौ तक मिल रहे थे अब उनके रेट चार से पांच हजार प्रतिदिन कर दिए गये है उसके बाद भी पर्यटकों को कमरों के लिए भटकना पड़ रहा है। वहंी पर्यटकों के आने से रोपवे पर लंबी कतार लग रही है वहीं टैक्सी, रिक्शा सहित बाजार में अन्य दुकानदारों को इसका लाभ मिल रहा है। 18 अपै्रल को पांण्डुलिपियों के संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्यक्रम आयोजित होगा। मसूरी। आगामी 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस पर नगर पालिका सभागार में पांण्डुलिपियों एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व संवर्धन पर विचार गोष्ठी होगी वहीं पांण्डुलिपियों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। राष्ट्रीय पांण्डुलिपि मिशन के समन्वयक भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पुराना दरबार हाउसं आर्कियोलॉजी एंड आर्काइबल मैटीरियल कलेक्शन ट्रस्ट के तत्वाधान में 18 अप्रैल को नगर पालिका सभागार में 11 बजे प्रातः शुरू होगा। जिसमें पांण्डुलिपियों के इतिहास एवं इनके संरक्षण तथा संवर्धन के बारे विस्तार से बताया जायेगा। वहीं पांण्डुलिपियों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।