National NewsUttarakhand News

चोरी की तीन मोटरसाइकिल व दो स्कूटी अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
*थाना प्रेमनगर, देहरादून*

*चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी व एक अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया*

दिनांक 23/05/19 को थाना प्रेमनगर पर वादी श्री रवि सिंह कुमार पुत्र मंगल सिंह हाल निवासी ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर, देहरादून ने लिखित सूचना दी कि मेरी स्कूटी UK07AJ 9886 ग्रे रंग को अज्ञात चोरों द्वारा ठाकुरपुर पैट्रोल पंप के पास से चोरी कर ली है, जिस संबंध में थाना प्रेमनगर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एवं नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय को तत्काल टीम गठित कर घटना के अनावरण के लिए आदेशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीव फुटेज, पुराने वाहन चोरों के बारे मे जानकारी की गई। दिनांक 24/05/19 को दौराने वाहन चेकिंग नंदा की चौकी के पास एक बिना नंबर की स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी चालक एकदम से स्कूटी वापस मोड़कर भागने लगे किन्तु हड़बड़ाहट में स्कूटी फिसल गई और स्कूटी चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया। स्कूटी के कागजात मांगे गए तो कोई कागज़ात नही दिखा पाया। स्कूटी का इंजन और चैसिस नंबर चेक किया तो वह चोरी का होना पाया गया। पूछताछ पर दोनों ने स्कूटी चोरी की होना बताया, जिस पर दोनों को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ पर इनके द्वारा अन्य मोटरसाइकिल साइकिल एवं स्कूटी को चोरी करना बताया, जिन्हें सुधोवाला के पास ही जंगल में छिपाना बताया तथा बताया कि हम लगभग 1 साल से देहरादून के अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल एवं स्कूटी चोरी करते हैं तथा समय लगते ही नेपाल ले जाते हैं क्योंकि नेपाल में मोटरसाइकिल काफी महंगी मिलती हैं और हमें उनके अच्छे दाम मिल जाते हैं। इनकी निशानदेही पर कंडोली जाने वाले रास्ते पर जंगल में झाड़ियों के पास से तीन मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी बरामद की गई, जिसमें स्कूटी विकासनगर बाजार से तथा एक मोटरसाइकिल नयागांव से एवं दो अन्य मोटरसाइकिले परेड ग्राउंड तिब्बती मार्केट से चोरी करना बताया, जिस संबंध में संबंधित थानों को सूचित किया गया एवं तलाशी में अभियुक्त महेश गुरुंग से एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया, जिस पर अभियुक्त महेश गुरुंग को धारा 379/411 IPC एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा विधि विवादित किशोर को धारा 379/411 IPC में संरक्षण में लिया गया, जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त गण*

1- महेश गुरुंग पुत्र डम्पर बहादुर गुरुंग निवासी ग्राम नांगल हटनाला, थाना राजपुर, देहरादून उम्र 30 वर्ष
2- नाबालिग विधि विवादित किशोर उम्र 17 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*

1- स्कूटी चैसिस नंबर ME4JC448EB8236486
2- एक्टिवा व्हाइट चैसिस नंबर ME4JC449HA800793
3- मोटरसाइकिल प्लेटिना चैसिस नम्बर MD2DDDZZZPPG25158
4- मोटरसाइकिल हंक चैसिस नंबर MBLKK13EA8GA17970
5- मोटरसाइकिल पल्सर लाल चैसिस नम्बर MD25DUDZZTCK09766
सभी गाड़िया बिना नंबर की है।

*पुलिस टीम*
1- श्री नरेन्द्र गहलावत, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- उ0नि0 शिशुपाल राणा, चौकी प्रभारी झाझरा
3- उ0नि0 शिवराम
4- कां0 रिंकू कुमार
5- कॉ0 जैदी
6- कॉ0 संजय
7- कां0 हरीश सामंत
8- कां0 बृजमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button