चौकी आशारोड़ी से करीब 3 किलोमीटर नीचे दो परिवहन निगम की बसों में भिड़ंत हो गई पुलिस मौके पर पहुंची

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मिडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
थाना क्लेमेंन्टाउन देहरादून
*आज दिनांक 12-03-2019 को कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि चौकी आशारोडी से करीब 3 किलोमीटर नीचे दो बसों में भिड़ंत हो गई है, इस सूचना पर थाना क्लेमेंटाउन से पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर पुलिस के पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि दो गाड़ियां वाहन संख्या UP11T-8477 उ.प परिवहन जो देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही थी तथा वाहन संख्या UK08PA-1696 उत्तराखंड परिवहन जो सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रही थी, आशारोडी से करीब 03 किलोमीटर नीचे आमने-सामने की टक्कर में आपस में टक्करा गयी थी, जिसमें कुल 12 लोग घायल हुए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस व आने जाने वाले व्यक्तियों द्वारा पांच घायल व्यक्तियों को बिहारीगढ़ सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उपचार हेतु एवं 07 घायल व्यक्तियों को निजी वाहनों से देहरादून उपचार हेतु भिजवाया गया है।*