जनपद टिहरी हिंडोलखाल थाना पुलिस ने साठ पव्वे व चार अंग्रेजी बोतल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
आज 6 फरवरी 2021 को थाना हिन्डोलाखाल जनपद टिहरी गढ़वाल में नशे की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी और नई टिहरी अधीक्षक के निर्देशन में थाना हिन्डोलाखाल क्षेत्र में चलाए गए अभियान में थाना हिंडोलाखाल पुलिस द्वारा अभियुक्त नवीन कुमार पुत्र स्व0 धनराम निवासी- ग्राम थक्लाड थाना- कोतवाली-बागेश्वर जनपद- बागेश्वर हाल निवासी ग्राम- रणसौलीधार पट्टी- हिसरिया खाल थाना-हिन्डोलाखाल जनपद-टिहरी गढ़वाल उम्र लगभग 35 वर्ष को 60 पव्वे चार अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अनाज गोदाम के पास यात्री शेड से रणसौलीधार जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त नवीन कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना हिन्डोला खाल पर मु0अ0स0 03/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम नवीन कुमार पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि मैं ललित नौटियाल निवासी राजस्व क्षेत्र निकट उमरी गांव की फ़ास्ट फ़ूड की रण- सौलीधार स्थित दुकान में चोरी छिपे अवैध रूप से तीन-चार दिन से शराब बेच रहा था।अभियुक्त नवीन कुमार को समय से कल माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्त-
नवीन कुमार पुत्र स्व0 धनराम निवासी-ग्राम-थक्लाड, पट्टी-थक्लाड, थाना कोतवाली -बागेश्वर, जनपद-बागेश्वर, हाल निवासी-ग्राम रण- सौलीधार पट्टी-हिसरियाखाल थाना-हिन्डोलाखाल जनपद-टिहरी गढ़वाल उम्र-35 वर्ष।
1.कानि0 319-CP विकास कुमार थाना-हिन्डोलाखाल,जनपद- टिहरी गढ़वाल।
2.कानि0-32 -CP कैलाश सिंह चौहान थाना हिन्डोलाखाल, जनपद-टिहरी गढ़वाल।
3.कानि0 303 CP भूपेन्द्र सिंह थाना हिन्डोलाखाल, जनपद-टिहरी गढ़वाल।