*जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर्स के साथ साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने की मांग की*
विकासनगर,15 मई। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करे गौरतलब है कि इनके द्वारा हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाया जाता रहा है इस वैश्विक महामारी के चलते पत्रकारों के हित में भी जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सामने आए और उन्होंने सरकार से कहां की पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर हर खबर को संकलन करते हैं कोरोना काल में जिस बहादुरी के साथ पत्रकार साथी समाज की हर छोटी बड़ी खबरें पहुंचाते हैं निश्चित तौर पर बहुत बड़ा काम है लेकिन सरकार का ध्यान इनकी आर्थिक एवं उनके परिवार की तरफ बिल्कुल नहीं है जिस कारण ये सरकारी उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहा जाता है पर इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है रघुनाथ नेगी ने कहा सोशल मीडिया, पोर्टल, गैर मान्यता प्राप्त तथा अन्य प्रकार से सक्रिय भूमिका निभाने वाले मझोले पत्रकारों की आर्थिक स्थिति एक मजदूर से भी बदतर हो गई है जिस पर समय रहते ध्यान देने की आवश्यकता है ऐसी महंगाई के अन्य जरूरी आवश्यकता का सामान नहीं ले पा रहे हैं। इस मामले पर सरकार को संज्ञान लेने की जरूरत है।