FeaturedUttarakhand News

जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ तहसील परिसर में दीया बर्खास्तगी को लेकर तहसील में किया धरना प्रदर्शन

त्रिवेन्द्र सरकार की बर्खास्तगी को लेकर तहसील में धमका मोर्चा

विकासनगर- जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील में ‘‘त्रिवेन्द्र सरकार की बर्खास्तगी को लेकर ‘‘ मोर्चा अध्यक्ष एवं जी00एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार का घेराव कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार विकासनगर श्री प्रकाश शाह को सौंपा।
नेगी ने कहा कि विगत कई माह से त्रिवेन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली, भ्रष्टाचार, अधिकारियों पर अंकुश लगाने में नाकामी एवं जनता के हितों से हो रहे खिलवाड़ को लेकर जिस प्रकार से मा0 उच्च न्यायालय द्वारा मोर्चा सम्भाला गया है, उससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में सरकार/कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
नेगी ने कहा कि गत माह सितम्बर 2018 को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मा0 न्यायालय ने भरी अदालत में टिप्पणी की थी कि ‘‘प्रदेश में कहीं ईमानदारी नहीं दिख रही है इत्यादि’’ तथा प्रदेश में सफाई व्यवस्था, कानून व्यवस्था, जनता के छोटे-मोटे कामों पर मा0 न्यायालय का जिस प्रकार हन्टर चल रहा है, उससे त्रिवेन्द्र सरकार के पास कहने को कुछ नहीं रह जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कामकाज/प्रशासनिक व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में सफाई व्यवस्था तक के मद्देनजर मा0 न्यायालय को दखल देना पड़ रहा है तथा प्रदेश में सफाई न्यायालय के आदेश पर हो रही है। जब से त्रिवेन्द्र सरकार ने कार्यभार सम्भाला है तब से जनता का भरोसा सरकार से ज्यादा मा0 न्यायालय पर बड़ा है तथा प्रदेश का हर व्यक्ति अपने छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी मा0 न्यायालय की शरण ले रहा है। आलम यह है कि सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।
नेगी ने कहा कि मा0 न्यायालय की मुस्तैदी एवं जनता का मा0 न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ना बहुत अच्छा कदम है, लेकिन, अगर सबकुछ मा0 न्यायालय की दखल के उपरान्त ही होना है तो फिर सरकार की आवश्यकता ही क्या है।
मोर्चा ने महामहिम राज्यपाल से मांग की कि मा0 न्यायालय की तल्ख टिप्पणियों एवं प्रदेश में कानून का राज समाप्त होने के मामले में त्रिवेन्द्र सरकार को बर्खास्त करें, जिससे जनता को राहत मिल सके।
घेराव/प्रदर्शन में:- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विरेन्द्र सिंह, शेर सिंह, मो0 इस्लाम, फतेह आलम, नरेन्द्र तोमर, विनोद गोस्वामी, मामराज सिंह, जयपाल सिंह, गजपाल रावत, सचिन कुमार, जयदेव नेगी, कुंवर सिंह नेगी, रवि भटनागर, टीकाराम उनियाल, कुलभूषण, महेन्द्र सिंघल, फरहाद आलम, इदरीश, भीम सिंह बिष्ट, मौ0 यासिन, जाबिर हसन आदि थे।

(रघुनाथ सिंह नेगी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button