Uttarakhand News

जिलाधिकारी ने मसूरी की यातायात व्यवस्था को बैठक ली, व निर्णयों के पाल ने निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मसूरी की यातायात व्यवस्था को बैठक ली, व निर्णयों के पाल ने निर्देश दिए।
मसूरी। जिलाधिकारी ने मसूरी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए किंक्रेग स्थित पार्किग में एसपी यातायात, एसडीएम, व विभागीय अधिकारियांे सहित जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया

कि मालरोड शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक जीरो जोन रहेगा व कोई भी वाहन नहीं चलेगा, वहीं लाइब्रेरी व मैसानिक लॉज टैक्सी स्टैण्ड को किंक्रेग स्थानांतरित किया जायेगा व लाइब्रेेरी व मैसानिक लॉज टैक्सी स्टैण्ड पर दस टैक्सियां खड़ी रहेंगी।
जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में किंक्रेग पार्किग में मसूरी मालरोड सहित अन्य क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर बैठक की गई वहीं यह व्यवस्था विंटर लाइन कार्निवाल से पहले शुरू करने का निर्देश दिया गया ताकि उस दौरान पर्यटकों को परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने इस संबंध में एसपी यातायात अक्षय प्रहलाद कोंडे, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली आदि से सुझाव लिए। बैठक में तय किया गया कि मालरोड शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक जीरो जोन रहेगा। वहीं मालरोड पर एकमार्गीय यातायात व्यवस्था की जायेगी व लाइब्रेरी से आने वाले वाहन कैमल्स बैक रोड से होकर कुलड़ी की ओर आयेंगे। वहीं मालरोड से जुड़े संपर्क मार्ग जिसमें हैपंटन कोर्ट व बारह कैंची मार्ग से किसी वाहन को मालरोड पर नहीं आने दिया जायेगा वहीं मालरोड पर पीली प्लेट वाली टैक्सियों व दुपहिया वाहनों को कड़ाई से प्रतिबंधित किया जायेगा। इसके साथ ही मालरोड पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं रहने दिया जायेगा जो वाहन खड़ा पाया जायेगा उसे क्रेन से उठा लिया जायेगा। इसके साथ ही मैसानिक लॉज व लाइब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड को किंक्र्रेग पर स्थानांतरित करा जायेगा व दोनों स्थानों पर केवल दस दस टैक्सियां खडी रहेंगी। ताकि जाम की स्थित से बचा जा सके। वहीं शहर के अन्य मार्गों विशेष कर लंढौर व लाइब्रेरी क्षेत्र में भी एक मार्गीय यातायात व्यवस्था लागू की जायेगी। बैठक की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि मसूरी की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। जिनका पूरी तरह से पालन किया जायेगा ताकि विशेष कर मालरोड पर व्यवस्था को बनाया जा सके। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, एमडीडीए के अधिशासी अधिकारी अतुल गुप्ता, एनएच के अवर अभियंता खुशवंत शर्मा, पालिका अभियंता वेद प्रकाश बंदानी, सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button