UK / विकासनगर
इलम सिंह चौहान विकासनगर
*जीवनगढ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा वार्ड 03 व 13 मे बांटे गए कूड़ेदान*
विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जीवनगढ के अन्तर्गत वार्ड नंबर 03 एवं वार्ड नंबर 13 में ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सारा सुहैल पाशा एवं सोहेल पाशा टीम द्वारा लगभग 180 ग्रामीण परिवारों को घरेलू कूड़ेदान वितरित किए गए । कूड़ेदान मिलने पर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 03 और वार्ड नंबर 13 की ग्रामीणों ने आभार जताया ग्राम पंचायत जीवनगढ़ की ग्राम प्रधान द्वारा सभी ग्रामीणों को कूड़ेदान देकर अपील की कि आप सभी को अपने घर का सूखा वा गिला कुड़ा अलग अलग कुड़ा दान में इकठ्ठा करना है,
और प्रतिदिन ग्राम पंचायत की ओर से से चलाई जा रही कूड़ा गाड़ी (ट्रैक्टर) में डालना है, जिससे ग्राम पंचायत व आपके आस पास तथा बाहरी क्षेत्रों में साफ सफाई रखने मे सहयोग मिलेगा । हम और आप मिल कर अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ रख सकेंगे ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती सारा सुहैल पाशा ,उप प्रधान आसिफ अली, सुहैल पाशा व टीम वार्ड सदस्य सर्वर हसन,फारुख ,महमूद खान, वार्ड सदस्य अनूप ठाकुर, लवेश, अनिल, शमशुद्दीन आदि सभी वार्ड 03 और वार्ड 13 के निवासी उपस्थित रहे।