FeaturedUttarakhand News

जौनसार बावर क्षेत्र मैं कालसी वैराट खाई मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए चार दिन खुला ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुरेंद्र दत्त जोशी व इलम सिंह चौहान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड

कालसी वैराट खाई।

कालसी वैराट खाई मोटर मार्ग चौथे दिन वाहनों की आवाजाही के लिए खुला…………………… कालसी l जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर उत्तराखंड के कालसी विराट खाई मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में मलवा आने के कारण पिछले 4 दिनों से बंद था जिसके कारण ग्राम वासियों किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था 4 दिन से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी थी जिससे की किसान अपनी नगदी फसलों अदरक गागली मिर्च टमाटर आदि विकास नगर एवं सहारनपुर की मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे थे जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा था फसलें खेतों में ही खराब हो रही थी यातायात ठप होने की वजह से क्षेत्रवासियों को और स्कूल जाने वाले बच्चों और अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था आज चौथे दिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों से युद्ध स्तर पर कार्य करके कालसी विराट खाई मोटर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया p k d टीम पिछले 4 दिनों से लगातार इस पर नजर रखे हुए थी ताकि मलवा हटाने मैं तेजी बनी रहे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र रावत और अवर अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि जिस पॉइंट लैंड स्लाइडिंग हुई है उस जगह पर सड़क के नीचे मलबे को डंप नहीं कर सकते मलवा अन्य सुरक्षित स्थान पर डाला जा रहा है जो दूर भी पढ़ रहा है जिससे डंपिंग में काफी ज्यादा समय लगा और बीच-बीच में बारिश के कारण पत्थर भी गिरते रहते हैं रात को भी बारिश होने की वजह से और मलवा आ गया 4 दिन से लगातार सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लगातार युद्ध स्तर पर कार्य चला दो JCB दो डंपर और सात ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर अपने आप साइट पर उपस्थित होकर कार्य तेजी के साथ करवाने का प्रयास किया और आज शाम को मोटर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button