FeaturedUttarakhand News

ट्रक की बैटरी व टायर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी पुलिस की

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

*ट्रक की बैट्री, टायर,व अन्य सामान चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
———————————————

*दिनाँक 12.01.19*
—————————–

दिनांक 11-01-19 की सांय सेलाकुई चौकी पर शिकायतकर्ता *अशोक कुमार निवासी जीवनगढ़ विकासनगर* द्वारा चौकी पर आकर तहरीर दी गई के उनके ट्रक संख्या uk07 सीबी 3369 यूनियन के पास खड़ा कर अपने घर चला गया था। दोपहर के समय आकर ट्रक चेक किया गया तो ट्रक से बैटरी, टूलबॉक्स, व स्टेफनी टायर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया वादी की लिखित तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत करते हुए *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत *श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण महोदय* एवम *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना सहसपुर* पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि की चेकिंग *ऑपरेशन फॊर* के तहत अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप सेलाकुई क्षेत्र से दौराने चेकिंग वाहन इंडिगो कार को रोक कर चैक किया गया तो वाहन से एक बेट्री,टूल बॉक्स बॉक्स बरामद किया गया सघनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त गणों के द्वारा वादी के ट्रक संख्या यूके 07cb 3369 से प्रातः के समय ट्रक से बैट्री, स्टेपनी टायर व अन्य सामान चोरी करने की बात कबूल की गई अभियुक्त गणों की निशानदेही पर ट्रक से संबंधित समस्त सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

*नाम पता अभियुक्त….* ..
——————————
*1* *इस्तेखार पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम राम सा वाला थाना सहसपुर उम्र 25 वर्ष*

*2*- *सागर पुत्र वीरेंद्र सकलानी निवासी शंकरपुर सहसपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष*

*बरामदगी* ….
————-
**1.*एक बेट्री अमरॉन्न 12 वोल्ट*

*2. *एक टूल बॉक्स जिसमें चाबी पाने*

*3. *ट्रक का टायर मय रिम अपोलो गोल्ड।*

*4.*घटना में प्रयुक्त वाहन इंडिगो Hr 02 y2893 वाहन*

*अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

…..अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button