डाकपत्थर बैराज से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व गजमफर खान व ईलम सिहं विकासनगर देहरादून उत्तराखंड।
चौकी डाकपत्थर
आज दिनांक 11 मई 2018 को चौकी डाकपत्थर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध चलाया जाए रहे अभियान के तहत डाकपत्थर बैराज से मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को जो अपनी पीठ पर ल दे बैग में अवैध कच्ची शराब को लेकर आ रहा था को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग कायम कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है अभियुक्त पूर्व में भी कच्ची शराब की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है तथा अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कारवाई अपर जिला अधिकारी देहरादून के न्यायालय में विचाराधीन है
नाम पता अभियुक्त =
मनोज कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मैहर बस्ती में वाला खालसा थाना विकासनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामदगी= 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
मोटरसाइकिल Hero HF Deluxe संख्या UK 16 6990
पुलिस टीम
उप निरीक्षक शमशेर अली चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2=कांस्टेबल 323 सलमान हैदर