FeaturedNational NewsUttarakhand News
डा० वीरेन्द्र सिंह चौहान एवं समाज सेवी ने भारत सरकार को कोरोंना पर दिये सुझावों पर मिले अंक
प्रिय साथियों, जैसा कि मैंने पहले भी बताया था मेरे द्वारा कोरोंना पर दिये गये सुझावों को भारत सरकार (My Gov) ने स्वीकार कर मुझे पहले से ज़्यादा टोटल 3910 अंक देकर (1) पर रखा है ! जिसका यह प्रमाण पत्र है ! यह सब आप सभी की शुभ कामनाओ और सहयोग से ही यह सम्भव हो पाया !
🙏
डा० वीरेन्द्र सिंह चौहान
वरिष्ठ सर्जन एवं समाज सेवी
विकास नगर, उत्तराखंड