FeaturedNational NewsUttarakhand News

*डीआईजी/ एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने रात्रि चेकिंग के दौरान सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम व कोताही बरतने वालो को भेजा गया पुलिस लाइन*

UK/ देहरादून
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट

*डीआईजी /एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम व कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को भेजा गया लाइन*

*देहरादून 12 दिसंबर 2020*। उत्तराखंड राज्य के देहरादून जनपद में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की दिनांक 12 दिसंबर 2020 को होने वाली मुख्य पासिंग आउट परेड व उससे पूर्व आयोजित परेड हेतु आई एम ए के आसपास सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियां व व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग व वेरिफिकेशन के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी द्वारा थाना क्षेत्र केंट ,प्रेम नगर, बसंत विहार में दिनांक 5 दिसंबर से लगातार इन क्षेत्रों में पुलिस पोस्ट बनाकर पीएसी व पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही थी। आई एम ए के आसपास के क्षेत्रों में लगातार गस्त व पिकेटिंग लगाई गई थी ।जिससे आईएमए के आसपास वाले एरिया में लगातार आने -जाने वाले व्यक्तियों वाहनों व निवासियों पर लगातार नजर रखी जाएं एवं लोगों की चेकिंग व सत्यापन किया जा सके।
हरबंसवाला ,भूड़गांव वसंतविहार, दरूचौक, प्रेमनगर चौक, पंडितवाडी, किशननगर चौक पर पीएसी व पुलिस बल के साथ व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग हेतु पुलिस पोस्ट स्थापित किए गए थे जिनपर लगातार चेकिंग की जा रही उक्त पोस्ट पर संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने पर्यवेक्षण में सतर्क चेकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था
दिनांक 11/12 दिसंबर 2020 की रात्रि पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त ड्यूटी की सतर्कता व चेकिंग/ निरीक्षण के लिए डीआईजी महोदय स्वयं प्राइवेट वाहन से निकले तो आई एमए के आसपास के सभी स्थापित पुलिस पोस्ट ,गस्त व पिकेट का औचक निरीक्षण किया गया तो हरबंस वाला भूड़गांव ,वसंतविहार पंडितवाडी, दरूचौक पर पुलिस पोस्ट पर नियुक्त पुलिस बल पीएसी द्वारा सघन व सतर्क चेकिंग करते हुए पुलिस बल को सतर्क पाया। साथ ही थाना कैंट क्षेत्र की पिकेट पंडितवाडी, राजेंद्र नगर व बसंतविहार की पैकेट व प्रेम नगर की गस्त/पिकेट को सतर्क ड्यूटी व संदिग्धों की चेकिंग करते हुए पाया गया ।जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा उक्त पुलिस बल को इनाम स्वरूप उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गई । वही किशनपुर चेकिंग प्वाइंट व प्रेम नगर चौक पर पुलिस बल द्वारा चेकिंग हेतु जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप चेकिंग ना करने पर व उक्त ड्यूटी प्वाइंट पर नियुक्त पुलिस बल के पर्यवेक्षण में शिथिलता पाए जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेम नगर उप निरीक्षक कोमल रावत व कॉन्स्टेबल संजय व चौकी प्रभारी बिंदाल उप निरीक्षक प्रवीण सैनी व कांस्टेबल सचिन कुमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button