FeaturedUttarakhand News

तमंचे से फायर बाल-बाल बचे तीन लड़के अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून*

दिनांक 27-12-18 को वादी श्री प्रथम जखमोला पुत्र श्री परमानंद ज़खमोला निवासी नियर बीकानेर स्वीट्स शाप सुभाष नगर क्लेमनटाउन ने थाने पर सूचना दी कि मैं व मेरे दोस्त निखिल राय, मयंक रावत प्लोटो ग्राउंड निकट सेठी चौक के पास सड़क किनारे अपनी बाइक पार्क कर रहे थे तभी अमेज कार सिल्वर रंग नंबर UK 07DF-9581 जिसमें 03 लड़के बैठे थे, के द्वारा हमारे साथ बेवजह गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे जब हमने उनको गाली देने से मना किया तो वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठे लड़के ने वाहन के अंदर से तमंचा निकालकर हम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया | फायर मयंक रावत के सिर के ऊपर से निकल गया |उक्त तीनों लड़के वाहन लेकर भाग गये| वादी प्रथम ज़खमोला की तहरीर के आधार पर दि0-
27-12-18 को थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0- 161/18 धारा-307/504/506 आईपीसी बनाम वाहन सं0- UK 07DF-9581 अमेज कार सिल्वर रंग सवार 03 लड़के (नाम पता अज्ञात) पंजीकृत किया गया| दिनांक 27/12/18 को वादी की निशादेही पर घटनास्थल से एक खोखा राउंड बरामद किया गया|
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी गणों के निर्देशन में थाना क्लेमेंटटाउन से उक्त घटना के अनावरण हेतु एक टीम गठित की गई उक्त वाहन की सुरागरसी/पतारसी करते हुए तलाश की गई| आज दिनांक 28/12/18 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि जिन लड़कों द्वारा कल तमंचे से फायर करने की घटना की गई है आज वह सहारनपुर की तरफ भागने वाले हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर देहरादून से आने वाले वाहनों की सघनता से वैरियर अाशारोड़ी पर चैकिंग करने लगे| उक्त वाहन कार एमेज सं0-UK07DF-9581 को बैरियर आशारोड़ी पर प्रातः 06:14 बजे रोक लिया| वाहन में बैठे लड़कों की तलाशी ली गई तो अभिषेक त्यागी से एक अदद खुखरी नाजायज, धीरज उर्फ लल्लू से 01 तमंचा 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस व विकास उर्फ जॉनी से एक अदद खुखरी नाजायज बरामद हुई पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि कल शाम 04-15 बजे करीब उनकी सुभाष नगर रोड प्लॉटो ग्राउंड के पास 03 लड़कों के साथ गाली गलौच हो गई थी| जिसके बाद वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठे धीरज ने कार के अंदर से ही तमंचा निकाल कर उन लड़कों के ऊपर फायर कर दिया| धीरज ने तुरंत ही तमंचे से किए गए फायर का खोखा राउंड निकालने की कोशिश की गई परंतु जल्दबाजी में खोखा राउंड वहीं सड़क पर गिर गया| आसपास शोर सुनकर हम लोग तुरंत मौके से भाग गए| मौके से अभियुक्त धीरज को मु0अ0सं0- 161/18 धारा-307/504/506 आईपीसी व अभियुक्त अभिषेक त्यागी व विकास उर्फ जॉनी को मु0अ0सं0-161/18 धारा-504/ 506 आईपीसी में बाद बताकर कारण गिरफ्तारी हस्बकायदा गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त गणों के विरुद्ध अलग से आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है| अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से अभिगणों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है|

*नाम पता अभियुक्त गण*
1- *अभिषेक त्यागी पुत्र नरेश कुमार निवासी फलौद थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता- निवासी भुत्तोवाला चौक चंद्रबनी थाना पटेलनगर देहरादून* उम्र-21 वर्ष
*बरामदगी*- एक अदद खुखरी नाजायज
घटना में प्रयुक्त होंडा एमेज कार नम्बर-UK07DF-9581 सिल्वर कलर
*पंजीकृत अभियोग*
1-मु0अ0सं0-161/18 धारा-504/506 भादवि
2-मु0अ0सं0-162/18 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट

2- *धीरज कुमार उर्फ लल्लू पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल-C/O सुनीता देवी पत्नी स्व0 बृजपाल निवासी विपरीत ईदगाह सुभाष नगर क्लेमेंटटाउन* उम्र-22 वर्ष

*बरामदगी* 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 04 जिंदा कारतूस

*पंजीकृत अभियोग*-
1-मु0अ0सं0-161/18 धारा-307/504/506 भादवि
2-मु0अ0सं0-163/18 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट

3- *विकास उर्फ जॉनी पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम केलनपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश* उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी* एक अदद खुखरी नाजायज
*पंजीकृत अभियोग*
1-मु0अ0सं0-161/18 धारा-504 506 आईपीसी
2-मु0अ0सं0-164/18 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट

*पुलिस टीम*
1- SO धर्मेंद्र सिंह रौतेला
2- उ0नि0 कोमल सिंह रावत
3- उ0नि0 ओमवीर सिंह
4-का01635 जय सिंह
5-का0 337 सोवर्धन
6-का0 1313 अनिल सैनी
7-का0 705 पवन कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button