तीन शातिर अपराधी अवैध खुखरी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस कस रही है शिकंजा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
थाना सहसपुर
तीन शातिर अवैध खुखरी सहित गिरफ्तार।*
———————————————
आज दिनांक 5/6-11-18 की रात्रि में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन में *श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण* एवम *श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना सहसपुर पुलिस* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप तीन *अभियुक्तगण 1.हुसैन 2. राकेश एवम 3. सागर* को मय *एक-एक अवैध खुखरी सहित पोन्दी नदी के पास ढाकी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई*, जिनके विरुद्ध थाना सहसपुर पर *अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट में मु0अ0स0 444/18, 445/18, 446/18 पंजिकृत किये गए।*
अभियुक्तगण ने पुछताछ पर बताया कि अभियुक्त हुसैन कबाड़ी का काम करता है और अभियुक्त राकेश एवम सागर ठेकेदार के साथ मजदूरी करते है जहां से ये दोनों मौका देखकर सामान आदि चोरी कर कबाड़ी हुसैन को बेच देते है। रात्रि में भी यह तीनो चोरी की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा शक के आधार पर पकड़ कर तलाशी ली तो इनके पास से अवैध खुखरिया बरामद हुई जो इन्होंने लोगो को डराने के लिए रखना स्वीकार किया है।
*नाम पता अभियुक्त…* ..
——————————
*1* हुसैन पुत्र रसीद निवासी पीरवाली गली , गली न0 9 मंदिसमिति रोड थाना मंडी जिला सहारनपुर हाल चोरखाला सहसपुर देहरादून उम्र 41 वर्ष ।
*2* – राकेश पुत्र पूरन सिंह नि0 लखनवाला सहसपुर, देहरादून उम्र 21 वर्ष।
*3* – सागर कुमार पुत्र सुरेश नि0 लोअर छरबा थाना सहसपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष ।
*बरामदगी…* .
————-
*1* . तीन (3) अवैध खुखरी ।
*अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में।पता किया जा रहा है।*
…..अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।।