त्रिवेंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बेरोजगारी में उत्तराखंड सबसे आगे:धस्माना

त्रिवेंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, उत्तराखंड बेरोजगारी दर में देश मे अवल्ल – धस्माना
देहरादून:त्रिवेंद्र शासनकाल में राज्य में महंगाई,विकास,शिक्षा, सड़क,स्वास्थ्य सेवाओं आदि में बेशक उत्तराखंड फिसड्डी साबित हो रहा हो किन्तु एक ताजा सर्वेक्षण में उत्तराखंड पूरे देश में बेरोजगारी दर के मामले में अवल्ल आया है।यह त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है,यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी द्वारा करवाये गए राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में बेरोजगारी दर में बाइस दशमलव तीन प्रतिशत दर दर्ज कर उत्तराखंड ने पहला स्थान दर्ज किया है।धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार द्वारा रोजगार के मामलों में आज तक कि गयी सारी बयानबाजी की पोल इस सर्वेक्षण ने खोल के रख दी।उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसी भी विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू ही नहीं की । उन्होंने कहा कि चाहे पुलिस हो,स्वास्थ्य विभाग हो या पीडब्ल्यूडी हो या परिवहन निगम,जल निगम हो या वन निगम किसी भी विभाग में त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में कोई भर्ती नहीं हुई।उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को अपने उस बयान पर स्पस्टीकरण देना चाहिए जिसमें उन्होंने राज्य में बेरोजगारी दर माइनस होने का दावा किया था।धस्माना ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बना कर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है।