थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा द्वारा कोरोना से बचाव सुरक्षा हेतु ली की मीटिंग

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन संवाददाता इलम सिंह चौहान विकासनगर
*थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा द्वारा कोरोना से बचाव/सुरक्षा हेतु ली गई मीटिंग*
वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस (covid-19) महामारी के संक्रमण से कर्मचारी गणों के बचाव व रोकथाम हेतु आज 10 जून को थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई जनपद देहरादून महोदय द्वारा थाना सेलाकुई पर नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों की सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मीटिंग ली गई। मीटिंग में पुलिस मुख्यालय व उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से प्राप्त एसओपी मे दिए गये कार्यवृत/निर्देशो से समस्त थाना स्टाफ को अवगत कराया गया, एंव एसओपी के अनुरूप कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व उसके प्रभाव को समाप्त/कम करने के तथ्यो से समस्त थाना स्टाफ को अवगत कराते हुए मानको व निर्देशो का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । फील्ड ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारी गण मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ-साथ फेस शिल्ड व आवश्यकतानुसार पी0पी0ई0 किट का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया lड्यूटी के उपरांत अपने कमरे अथवा बैरिक के अलावा अनावश्यक अन्यत्र न जाने हेतु बताया गया।