FeaturedUttarakhand News
थाना कालसी पुलिस द्वारा आगामी ईद उल फितर के दृष्टिगत किया गया शांति समिति गोष्ठी का आयोजन
UK/ कालसी
थाना कालसी पुलिस द्वारा आगामी ईद उल फितर के दृष्टिगत किया गया शांति समिति गोष्ठी का आयोजन
इलम सिंह चौहान
आगामी ईद उल फितर त्योहार के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के बिभिन्न समुदायो के सभ्रान्त नागरिकों, एवं जनप्रतिनिधियों आदि के साथ आगामी त्योहार को सकुशल शांतिपूर्ण सफल करने हेतु गोष्टी का आयोजन करने एवं ऐसे स्थानीय उपद्रवियों जो समरसता के माहौल को खराब कर सकते है,