थाना सेलाकुई पुलिस ने जुआ खेलते पांच शातिर अभियुक्त 28400 रुपए के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

Uk/विकासनगर
रिपोर्ट- इलम सिंह चौहान
*थाना सेलाकुई पुलिस ने जुआ खेलते पांच शातिर अभियुक्त 28400 रुपए के साथ किए गिरफ्तार*
देहरादून जनपद के थाना सेलाकुई दिनांक 21-09-2020 को पांच शातिर अभि0 गणो को जुआ खेलते हुए 28400/- ( अट्ठाईस हजार चार सौ रूपये) 52 पत्ते ताश के साथ सेलाकुई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार, सीओ विकासनगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। दिनांक 20.09.2020 की रात्रि को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीठ वाली गली के खाली प्लाट से पांच व्यक्तियों को सार्जनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए मय 52 पत्ते ताश व नगदी 28400/- रु के साथ 13 जुआ अधि0 के तहत 20.45 बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को आज मा0 न्यायालय पेश किया गया ।अभियुक्त गण 1-नब्बू शाह पुत्र बाबू शाह उम्र 48 वर्ष निवासी झाड़ पुरी थाना गदरपुर उधम सिंह नगर हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई देहरादून।
2-साकिर साह पुत्र सशाह उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 माधव टांडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पीठ वाली गली सेलाकुई देहरादून
3-शकील पुत्र रफीक उम्र 25 वर्ष निवासी लाइनपार पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल जमनपुर सेलाकुई देहरादून
4- राहुल उर्फ संतोष पुत्र चंद्रभान उम्र 23 वर्ष निवासी तकिया मोहल्ला ग्राम पोआयां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पीठ वाली गली सेलाकुई देहरादून!
5- शराफत पुत्र अब्दुल हसन उम्र 40 वर्ष निवासी पीठ वाली गली खेड़ा मंदिर के पास सेलाकुई जनपद देहरादून।
अभियुक्तों से रु 28400/- ( अट्ठाइस हजार चार सौ रूपये ) व 52 पत्ते ताश बरामद किए गए
पुलिस टीम उ0नि0 पंकज कुमार,का0 मौ0 अनीश, का0 संजय कुमार, का0 महेन्दर सिंह,
का0 बीर सिंह थाना सेलाकुई आदि शामिल रहे।