थाना सेलाकुई पुलिस ने 48 पव्वे देसी शराब जाफरान के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी पत्रिका संवाददाता इलम सिंह चौहान सेलाकुई देहरादून
*थाना सेलाकुई पुलिस ने 48 पव्वे देसी शराब जाफरान के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार*
जनपद देहरादून के थाना सेलाकुई क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध अभियान में थानाध्क्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दिनांक 04/07/2020 को प्रात: एक आदमी हेमंत को 48 पव्वे अवैध देशी शराब जाफरान के साथ खैरी तिराहा सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में थाना सेलाकुई पर धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है!
अभियुक्त हेमंत पुत्र पुरुषोत्तम दत्त अकबर कॉलोनी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून का निवासी है जिसकी उम्र उम्र 28 वर्ष है।अभि0 पूर्व मे भी थाना सेलाकुई से अवैध शराब तस्करी मे जेल जा चुका है!
पुलिस टीम मे कॉo अमित सैनी ,कॉo योगेश सैनी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून शामिल रहे।