National NewsUttarakhand News

दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए का माल चोरी व चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिन्दी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून*

*दुकान का शटर तोड़कर, लाखो रूपये के मोबाईल फोन चोरी करने वाले गिरोह के, 2 (दो) शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त (लग्जरी होण्डा सिटी) कार, चोरी के 118 नये (सील बंद) मोबाईल फोन व तीन फर्जी नम्बर प्लेट बरामद*

दिनांक 28/02/2019 को थाने पर श्री सुमित सेमल्टी निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने सूचना अंकित करायी कि 27/28.02.19 की रात्रि अज्ञांत चोरो द्वारा मेरी दुकान का ताला तोड़कर दुकान का शटर उठाकर लाखो रूपये के लगभग 132 (सील बंद) मोबाईल फोन, एक लैपटाॅप, 40 हजार रूपये नगद व डीवीआर चोरी कर लिया गया है।इस सूचना पर थाना ऋषिकेश पर अज्ञांत चोरो के खिलाफ मु0अ0सं0 93/2019, धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

क्षेत्र में दुकान का ताला तोड़कर लाखो रूपये के मंहगे मोबाईल चोरी होने से क्षेत्रीय दुकानदारों व आम जनता द्वारा घटना का जल्दी से जल्दी खुलासा करने की मांग की गयी। इस घटना से सम्बन्धित चोरो की गिरफ्तारी व समस्त माल की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के कुशल प्रयवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में06 पुलिस टीम (वर्दी व सादा)1- सीसीटीवी फुटेज चेक करने वाली टीम।2- घटनास्थल एवं संदिग्धों से पूछताछ करने वाली टीम।3- दबिश टीम।4-पुराने अपराधियों एवं जेल से छूटे हुए अपराधियों से पूछताछ करने वाली टीम ।5- अपराधियों एवं संदिग्धों के सत्यापन करने वाली टीम6- घटनास्थल के आसपास एवम् हरिद्वार,कलियर,रुड़की, मुज्जफरनगर व मेरठ तक होटल चैक करने वाली टीमगठित कर कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल,से जाने वाले वाहन को ट्रेस करने हेतु ऋषिकेश से होते हुए हरिद्वार, कलियर, रुड़की व गैर जनपद राज्य मुज्जफरनगर, मेरठ व गाजियाबाद तक सड़क किनारे प्रतिष्ठानों व पुलिस विभाग द्वारा लगाये गये 300 से भी अधिक सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी। सी.सी.टी.वी फुटेज में पुलिस टीम को पांच(5) संदिग्ध व्यक्ति व एक गोल्डन रंग की होण्डा सिटी कार में दिखाई दी जिनके द्वारा मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। होटलों के रजिस्टर एवं यात्रियों द्वारा दी गई आई.डी भी चैक कर सभी का सत्यापन किया गया। जिसमें पुलिस टीम को काफी सफलता प्राप्त भी हुई। पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गैगं डासना गाजियाबाद के निवासी हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा डासना गाजियाबाद मे मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया।दिनांक 05/04/19 को पुलिस टीम चोरो की जानकारी हेतु पुनः गाजियाबाद जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोबाईल चोर आज मोबाईल फोनो को बेचने के लिये उसी गोल्डन रंग की होण्डा सिटी कार से जा रहे हैं जो कि मुज्जफरनगर बाईपास होते हुये जायेगें। इस सूचना पर पुलिस टीम राणा चोक मुज्जफरनगर पर गोल्डन रंग की होण्डा सिटी कार की निगरानी करने लगी। सांय के समय पुलिस टीम को एक गोल्डन रंग की होण्डा सिटी कार आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर रोकने का प्रयास किया, जिस पर कार चालक द्वारा कार को तेजी से रोका व दरवाजा खोलकर कार में सवार चालक व अन्य तीन व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस द्वारा दो चोरो को कार के अन्दर की पकड़ लिया।कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर से दो अलग अलग प्लास्टिक कट्टो में 118 मोबाईल फोन व तीन अलग अलग नम्बरों की नम्बर प्लेट बरामद हुई। बरामद सारे फोन ऋषिकेश की घटना से सम्बन्धित थे। चोरो द्वारा कार पर यू0पी0-12-बीजे-1244 नम्बर की नम्बर प्लेट लगायी हुई थी, जो कि फर्जी नम्बर प्लेट थी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मौहम्मद फिरोज पुत्र बाबूद्दीन, निवासी वार्ड नं0 05, यासनीगढी डासना, मसूरी, जिला गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश
2- तहसीन पुत्र सलीम निवासी वार्ड नम्बर 5, यासीनगढी डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश

*नाम पता फरार अभियुक्त*
1 – मौसीन पुत्र सलीम निवासी वार्ड नम्बर 5, यासीनगढी डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
2- मुस्तकीम उर्फ सलमान पुत्र मुर्शलीन निवासी ग्राम साजामल, थाना किठोर, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल निवासी वार्ड नं0 08, आफताब कालोनी निकट मदरशा मस्जिद डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
3- मौहम्मद राजूद्दीन पुत्र स्व0 काले शौकत निवासी डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश हाल निवासी ग्राम मुकीमपुर पिलखुवा, थाना भोजपुर, जिला हापुड़, उत्तरप्रदेश

*माल बरामदगी का विवरण*
1- सैमसंग, ओप्पो, वीवो, माईक्रोमैक्स, नोकिया, लावा, इण्टेक्स, जियो कम्पनी के टच स्क्रीन व कीपेड वाले 118 मोबाईल फोन( कीमत लगभग पांच लाख रूपये )
2- घटना में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार नम्बर यू0पी0-16 ई 8836
3- पकड़े जाने के डर से बचने के लिये कार में प्रयुक्त की जाने वाली अलग अलग नम्बरों की तीन फर्जी नम्बर प्लेट
*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त मौहम्मद फिरोज ने बताया कि मैं वर्तमान में वार्ड नम्बर 05, डासना गाजियाबाद में सभाषद हॅू। घटना के समय मैं अपने साथी राजूद्दीन, मुस्तकीम, मौसीन व तहसीन के साथ होण्डा सिटी कार से चोरी की वारदार करने ऋषिकेश आये थे। घटना से पहले हमने दिन के समय दुकान की अच्छी तरह से रैकी कर कलियर में जाकर रुके थे, तथा रात्रि के समय मौका पाकर हमने दुकान के शटर का ताला तोड़कर शटर उठाकर दुकान से 132 मोबाईल फोन चोरी कर लिये थे। पकड़े जाने के डर से बचने के लिये हमने दुकान का डीवीआर भी चोरी कर लिया था। हम लोग इसी कार में दिल्ली, उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के नम्बरों की नम्बर प्लेट लगाकर जाते थे ताकि पुलिस हमें लोकल का समझ कर न रोके। घटना के दिन भी हमने यू0के0 08एसी 5840 नम्बर की नम्बर प्लेट लगा रखी थी। आज हम लोग इन मोबाईलों को बेचने के लिये निकले थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
*आपराधिक इतिहास -* घटना में सम्मिलित सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जो कि थाना मसूरी गाजियाबाद, किठोर व अन्य जगहों से चोरी व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है।शेष तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम उनके सम्बन्धित ठिकानों पर रवाना की गयी है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
*पुलिस टीम*
1- श्री रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश
2- व०उप०नि० मनोज नैनवाल
3- उप०नि० गिरीश नेगी
4- उप०नि० कुलदीप रावत
5- उप०नि० विनय शर्मा
6- कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी
7- कांस्टेबल मनोज कुमार
8- कॉन्स्टेबल कमल जोशी
9- कांस्टेबल नीरज कुमार
10- कांस्टेबल संजीव कुमार
11- कांस्टेबल कृष्ण प्रकाश
12- कां० चालक जसपाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button