दुकान के गल्ले से रुपए चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून दिनांक 05.03.2022
दुकान के गल्ले से रुपए चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
कृपया वादी श्री सागर चावला पुत्र अशोक चावला निवासी 10/4 विंग नंबर 6 प्रेमनगर देहरादून के द्वारा थाना प्रेमनगर पर दिनांक 12.01.2022 को लिखित सूचना दी गई कि बिग नंबर 6 स्थित वादी की दुकान चावला डेरी से अज्ञात चोर द्वारा दुकान के गल्ले से ₹10,000/- चोरी कर ले गया है, सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु० अ० सं०15/2022 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ करते हुए *थानाध्यक्ष प्रेमनगर* द्वारा मामले के अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.03.2022 को मुखबिर खास की मदद से धूलकोट किराए के पास से अभियुक्त *फुरकान अहमद* को अंतर्गत धारा 379, 411 भादवी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जिला कारागार सुधा वाला भेजा गया ।
*पूछताछ का विवरण*
“””””””””””””””””””””””””””””””””
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वह थाना सहसपुर से एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला कारागार देहरादून में सजा काट रहा था वहां से छूटते ही रुपयों की जरूरत के कारण प्रेमनगर स्थित चावला डेरी के गल्ले से ₹10,000/- चोरी करके भाग गया था, जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””””””””
1- मु०अ०सं० 269 /2018 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर
2-मु०अ०सं०15/ 2022 धारा 379 411 भादवी थाना प्रेमनगर