FeaturedUttarakhand News

दुगने दामों पर अफीम का कारोबार दो तस्कर अवैध अफीम के साथ मय गाड़ी के गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।।

कोतवाली नगर

अवैध अफीम के साथ सहारनपुर के दो तस्कर मय गाड़ी स्विफ्ट डिजायर के गिरफ्तार

विगत कई दिनों से थाना कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि दो व्यक्तियों का एक संगठित गिरोह पहाड़ी छेत्रो से भारी मात्रा में अफीम लाकर देहरादून के नवयुवको व शिक्षण संस्थानों आदि में मोटे दामो पर बेच रहे हैं, उक्त प्राप्त सूचना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया को अवगत कराया गया, जिस पर महोदया द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत उक्त प्राप्त सूचना से संबंधित तथ्यों को गहनता से परिक्षण/ विश्लेषण कर उक्त गैंग को पकड़ने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व co city महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व0उप0निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा प्राप्त तथ्यों का गहनता से विश्लेषण कर जनपद में इस प्रकार से अवैध अफीम बेचने वालो के संबंध में पुलिस सूत्रों को सक्रिय किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 15-16/04/18 की रात्रि को कोतवाली नगर छेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन आदि का प्रभावी सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे चैकिंग के दौरान दीन दयाल पार्क के बाहर सेंट जॉनसन स्कूल के सामने सड़क पर संदिग्ध रूप से खड़ी एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर no. DL6 CL 2845 को चेक किया गया तो उसमें दो व्यक्तियो के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद हुई , जिनको गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पर NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गणो को आज मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त गण*
“”””””””””””””””””””””””””””””””
1. हमीद हसन पुत्र मोहम्मद शफ़ीक़ नि0 ग्राम बाबूपुरा थाना ननोता जिला सहारनपुर। उम्र 42 वर्ष।
2. अमज़द अली पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम साहपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर। उम्र 37 वर्ष।

*बरामदगी*
“”””””””””””””
680 ग्राम अवैध अफीम ( कीमत करीब 5 लाख रुपये)

*पूछताछ का विवरण*
“”””””””””””””””””””””””'”‘””
अभियुक्त गणो ने पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त हमीद कक्षा 6 पढ़ा लिखा है, इसके पास ग्राम में 60 विघा जमीन है, और खेती करता है, सभी खेत ठेके पर दे देता है, गाड़ियों तथा नशे का शौकीन हैं, पिछले 2 साल से खेती में नुकसान होने के कारण पैसो की जरूरत होने पर इसने करीब 4-5 महीने पहले अपने साथ अमज़द अली जो कि इसका पुराना परिचित हैं, को लालच देकर अपने साथ मिलाया तथा पहाड़ के किसी नेगी नाम के व्यक्ति से देहरादून में संपर्क किया, जिसने अपना परिचय गुप्त रखा, उसके माध्यम से इनके द्वारा पूर्व में करीब 4महीने पहले 500 ग्राम अफीम त्यूणी से खरीद कर कुछ देहरादून में बेच दी थी और कुछ मात्रा अपने ग्राम में बेची व कुछ अपने पीने के लिए रखी थी, इसी प्रकार आज भी 680 ग्राम अफीम त्यूणी से 2.5 लाख रुपये मे खरीद कर लाये थे, जिसको बेचने के लिए संपर्क कर रहे थे, किन्तु रात्रि होने के कारण खरीदने वालों से संपर्क नही हो सका, तथा ठहरने के लिए किसी होटल की तलाश में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गए। इन्होंने ये भी बताया कि यह अफीम इनके द्वारा देहरादून में दुगुने दामो पर बेची जाती है। जिससे इनको डबल फायदा होता है, और जो लोग अफीम का नशा करते हैं उनको अफीम ही चाहिए होती है, जिनसे मनमाफिक पैसा बसूल लेते हैं। इनके द्वारा अफीम खरीदकर लाने व बेचने वालो के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, इन तथ्यों का संकलन कर गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।

– अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button