दुर्घटनाएं रोकने के लिए वाहनों की गति सीमा व फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी आदि उपकरणों के माध्यम से सर्वे किया गया

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुमीत कुमार मसूरी देहरादून उत्तराखंड।।
यातायात
आज दिनांक 10-04-18 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में यातायात निरीक्षक राजीव रावत की उपस्थिति में आई0आर0टी0ई0 फरीदाबाद से आयी टीम द्वारा मसूरी क्षेत्रान्तर्गत निम्न बिन्दुओं में यातायात सम्बन्धी निरीक्षण किया गया –
1- मसूरी क्षेत्रान्तर्गत लाईब्रेरी चौक के सामने उपस्थित वोटल-नेक-प्वाईंटो में जाकर यातायात का दबाव होने का कारण व यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिये क्या-क्या प्रयास किये जा सकते हैं।
2- मसूरी रोड़ में इन्टरसेप्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाएँ रोकने के लिये वाहनों की गति सीमा का आंकलन किया गया।
3- मसूरी क्षेत्रान्तर्गत मुख्य ब्लैक-स्पॉटो में एन0एच0 व पी0डब्लू0डी0 द्वारा जो कार्य किये गये हैं, उनके कार्य का मूल्यांकन किया गया व टीम द्वारा दुर्घटनाओं के कारणों का फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी आदि उपकरणों के माध्यम से सर्वे कर, भविष्य के लिये समाधान निकाले गये।
4- मसूरी क्षेत्रान्तर्गत किंगग्रेड से लाईब्रेरी चौक से माल रोड़ से पिक्चर पैलेस से किंगग्रेड तक यातायात का सुचारू रूप से संचालन हेतु रूट मैप बनाया गया।
5- धनौल्टी रोड़ पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र मंकी बैण्ड व जेपी बैण्ड में जाकर फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी व रोड़ की नपत आदि का डाटा एकत्र कर भविष्य में दुर्घनाएँ रोकने के लिये क्या क्या उपाय किये जा सकते हैं, का विवरण तैयार किया।
यह टीम अगले दिन इसी प्रकार से देहरादून शहर के अन्तरिक क्षेत्र में यातायात सम्बन्धी समस्याओं / ब्लैक स्पॉट/ वोटल-नेक-प्वाईंट आदि का निरीक्षण करेंगे।