FeaturedUttarakhand News

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में एक पत्रकार गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली नगर, देहरादून*

पत्रकार दुष्कर्म व ब्लैक मेलिंग के आरोप में गिरफ्तार*

दिनाँक 30 जुलाई 2018 को वादनी ने थाना कोतवाली पर आकर लिखित शिकायत दी कि पिछले तीन वर्ष से एक व्यक्ति जिसके नाम अमन खुराना पुत्र श्री विनय खुराना नि0 एकता विहार, सहश्रधारा रोड, थाना रायपुर देहरादून के साथ जान पहचान थी, एक दूसरे के घर आना जाना था,

जिसके चलते अमन खुराना द्वारा शारीरिक संबंध बनाए और उसी दिन इसके द्वारा वीडियो क्लिपिंग बनाई जिसकी जानकारी पीड़िता को बाद में हुई, जिस पर उससे मिलने जुलना बंद कर दिया, जिसके चलते उसके द्वारा पीड़िता को यह धमकी दी गई कि यदि वह उसके साथ संबंध नही बनाएगी तो वह क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा। तथा दिनाँक 26 जुलाई 2018 को उक्त अमन खुराना कचहरी परिसर में सुबह करीब 11.30 बजे मिला, और अपने साथ चलने के लिए कहा, पीड़िता के मना करने पर उसने गाल पर थप्पड़ मारा और धमकी दी कि अब में तेरी वीडियो वायरल कर तुझे बदनाम कर दूंगा और जान से मारने की भी धमकी दी है।

जिससे पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हैं, उक्त अमन खुराना पूर्व में थाना कैंट से भी बंद हो चुका है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 360/18 धारा 385/323/506 ipc पंजीकृत किया गया है, आवश्यक प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर विवेचना प्रारम्भ की गई, विवेचना में पूछताछ पीड़िता से यह तथ्य प्रकाश में आये कि अश्लील क्लिपिंग बनाने के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा

पीड़िता को अश्लील क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए जिस पर उक्त अभियोग में धारा 376 ipc की बढ़ोतरी की गई तथा पीड़िता का मेडिकल व मान0 न्यायालय के समक्ष अंतर्गत धारा 164 Crpc के कलमबंद बयान दर्ज कराए गए, पीड़िता के उक्त आरोपो की पुष्टि के बाद अभियुक्त अमन खुराना उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया,

टीम द्वारा पुलिस सूत्रों को सक्रिय किया गया, इसी क्रम में कल दिनाँक 13 अगस्त 2018 की रात्रि को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त अमन खुराना को कचहरी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसको आज मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त*
अमन खुराना पुत्र श्री विनय खुराना नि0 एकता बिहार , सहश्रधारा रोड, देहरादून। उम्र 37 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*
1- एक मोबाइल फ़ोन SAMSUNG
2- एक कंप्यूटर मय समस्त उपकरण( घर से बरामद)

*पूछताछ के विवरण*

पूछताछ पर अभियुक्त अमन खुराना ने बताया कि वह बचपन से देहरादून में रह रहा है, पढ़ाई लिखाई भी देहरादून से ही हुई है, पिताजी निरंजनपुर मंडी में फ्रूट का काम करते हैं, अभी वर्तमान में एकता बिहार में किराए के मकान में अपने माता पिता व बच्चो के साथ रह रहा है, करीब 11 साल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया / प्रिंट मीडिया में काम कर रहा है, पूर्व में विभिन्न न्यूज चैनलों में काम कर चुका है, इसके द्वारा उह भी बताया गया कि उक्त पीड़ित महिला से इसके करीब 3 वर्ष से दोस्ती थी, तथा शारीरिक संबंध भी थे, करीब दो वर्ष पहले अमन की पत्नी घर छोड़ कर चली गयी थी, उसके बाद अक्सर इनका मिलना जुलना था, करीब 8 माह पहले पीड़िता ने किसी और से कोर्ट मैरिज कर ली थी, किन्तु अमन खुराना उसके साथ सम्बन्ध रखना चाहता था, जिस कारण इसको धमकी देने लगा ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अमन खुराना के कब्जे से एक मोबाइल व उसके घर से एक कंप्यूटर बरामद किया गया है, जिनको जांच करने पर पाया कि इनमे बहुत सारी वीडियो क्लिपिंग व ऑडियो क्लिपिंग है, जो बिभिन्न जगहों की है, जिसमे कुछ अधिकारियो आदि की भी है, जिससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि उक्त अमन खुराना पत्रकारिता की आड़ में वीडियो/ऑडियो क्लिपिंग बनाकर लोगो को ब्लैकमेल करता हो, ऐसे तथ्य अभी प्रकाश में नही आये हैं, उक्त ऑडियो /वीडियो क्लिपिंग की जांच की जा रही है, बाद जांच प्राप्त तथ्यों का परीक्षण/विश्लेषण कर विवेचना में सम्मिलित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

*आपराधिक इतिहास*
————————- ——-
अभियुक्त पूर्व में थाना कैंट से भी ब्लैकमेलिंग के केस में जेल जा चुका है, अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*
——————-
व0उ0नि0 अशोक राठौड़
उ0नि0 सरिता बिष्ट
कानि0 देवेंद्र सिंह
कानि0 मनोज यादव
कानि0 चालक परमेन्द्र

नोट – जांच उपरांत प्रकाश में आया कि उक्त पत्रकार का दैनिक भास्कर( दैनिक अखबार) से कोई संबंध नही है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button