दून में IPL मैचों में हो रहे अवैध सट्टे की खाई बाडी करते हुए होटल सन पार्क से पकड़े पांच अभियुक्त पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।
-कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 25/05/2018 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा वर्तमान समय में चल रहे *आई.पी.एल मैचों में हो रहे अवैध सट्टे की खाई बाडी* की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर आई.पी.एल मैचों मे हो रहे अवैध सट्टे की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के अन्तर्गत दिनांक 25/05/2018 को प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर एवं एस.ओ.जी. प्रभारी देहारदून को सूचना प्राप्त हुयी कि *होटल सनपार्क इन* में कमरा न. 101 में कुछ व्यक्तियों द्वारा आई.पी.एल. मैच में सट्टे की खाई बाड की जा रही है। क्योंकि आज *सनराईजर्स हैदराबाद व कोलकता नाईटराईडर्स* के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस सूचना पर पटेलनगर पुलिस द्वारा तलाशी लेने के आदेश प्राप्त करने के पश्चात होटल सन पार्क इन के द्वितीय तल के कमरा नम्बर 101 की तलाशी ली गयी तो कमरे के अन्दर से 05 व्यक्ति आन लाईन सट्टे की खाई बाडी करते हुये गिरफ्तार किये गये। उक्त कमरे में लगे एल.ई.डी. में सनराईजर हैदरादबाद व कोलकता नाइट राईडर्स का मैच चल रहा था। जिसे देखकर पकडे गये पांचों व्यक्ति अपने पास विभिन्न कम्पनियों के 14 मोबाइल फोन एवं एक नोट बुक क्लासेमेट के द्वारा विभिन्न लोगों से सम्पर्क कर मैच में सट्टा लगा रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों से उपरोक्त एल.ई.डी. के अतिरिक्त 14 मोबाइल फोन ,एक सट्टा नोट बुक क्लासमेट ( मिनी लैपटाप) एक सैटआप बाक्स एवं 20 हजार रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1 – गुरूप्रीत पुत्र संतोष सिंह निवासी 349/17 आवास विकास कालोनी रूडकी हरिद्वार।
2- संजय पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी पो0आ0 कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार।
3- हिमांशु पुत्र राजकुमार निवासी अपर रोड भारती भवन कोतवाली नगर हरिद्वार।
4- विकास पुत्र ओमवीर निवासी म0न0 212 सुभाषनगर निकट सत्यसाई मन्दिर क्लेमनटाउन।
5- अनुज कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी म0न0 112 निकट सत्यसाई मन्दिर क्लेमनटाउन।
बरामद माल का विवरण-
1- 01 एल.ई.डी
2- 01 मिनी लैपटाप
3- 01 सैटआप बाक्स मय रिमोट
4- 14 मोबाइल ( सैमसंग, जियो, जेट टेल, जैन टैक्स, लावा, एप्पल आदि)
5- 20 हजार रूपये नगद
6- 02 कार (क्रेटा UK08-AN-4997 व एक्सयूवी UK17-D7863)
अपराध करने का तरीका- अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह फोन के माध्यम से कई लोगों से मैच में सट्टा लगाते है। हार जीत होने पर दूसरे दिन प्रात:10.00 बजे हिसाब करते है।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
पुलिस टीम-
1-श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून।
2-सुश्री निहारिका भट्ट स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।
3-श्री सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर देहरादून।
4-श्री पी0डी0भट्ट प्रभारी एस.ओ.जी. देहरादून।
5-उ0नि0 नरोत्तम बिष्ठ चौकी प्रभारी बाजार देहरादून।
6-उ0नि0 मनमोहन सिंह नेगी चौकी प्रभारी ISBT देहरादून।
7-का0 ललित एस.ओ.जी.
8-का0 पंकज एस.ओ.जी.
9-का0 अमित एस.ओ.जी.
10-का0 203 जितेन्द्र थाना पटेलनगर देहरादून।
11-का0 1655 राकेश पंवार कोतवाली पटेलनगर देहरादून।