दूसरी शादी के चक्कर में पहली पत्नी का गला दबाकर की गई हत्या पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखंड देहरादून
कोतवाली विकासनगर
दिनांक 20 अगस्त 2018 को वादी श्री रिहान पुत्र अब्दुल हसन निवासी वार्ड नंबर 15 ग्राम ढकरानी कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर अपनी पुत्रवधू श्रीमती गुलफ्शा उम्र 20 वर्ष जिसकी शादी 1 माह पूर्व हुई थी वह रात्रि 3:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है के संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस की विवेचना उप निरीक्षक सनोज कुमार द्वारा संपादित की जा रही थी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय द्वारा उपरोक्त गुमशुदगी की घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए !
दिनांक 26 अगस्त 2018 को दौराने विवेचना गुमशुदा महिला गुलफ्शा जे पति जुवैर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि मेरी शादी महा जुलाई में हुई थी मेरी शादी में मेरे ससुराल वालों ने दान दहेज तो दिया था लेकिन मोटरसाइकिल नहीं दी थी जिसकी मांग अक्सर मैं अपनी पत्नी से करता रहता था लेकिन मेरी पत्नी मोटरसाइकिल लेकर नहीं आई तो मुझे उसे देखकर खुंदक आने लगी!
मैंने प्लान किया कि मैं इसको मार दूंगा तब दूसरी शादी कर लूंगा मैंने अपनी पत्नी के गुम होने की झूठी रिपोर्ट अपने पिताजी को दिखाने के लिए कहा था और मैं यहां से भाग गया था मैंने दिनांक 19 अगस्त की रात्रि में हमारे साथ रह रही अपनी दो बहनों को नशे की गोली खिला दी थी और अपनी पत्नी को रात्रि में जब वह अपने कमरे में सो रही थी तब मैंने सोते समय उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके सबको घर के पास ही शक्तिनगर में फेंक दिया था जिसको मृतका के परिजनों के साथ मिलकर अभियान चलाकर जल पुलिस को साथ लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर रात्रि में ढालीपुर पावर हाउस से मृतका गुलफ्शा का शव बरामद किया गया और आज दिनांक 27 अगस्त 2018 को मृतका के शव का मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम करवाया गया गुमशुदा गुलफ्शा के शव बरामद होने पर अभियुक्त जुबेर के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर धारा 302 304 बी 401 भारतीय दंड संहिता का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया!
पुलिस टीम के सदस्य-
1- शिशुपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2- व0उ0नि0 बलदेव सिंह
3- उपनिरीक्षक सनोज कुमार
4- उप निरीक्षक दीपक मैठाणी
5- उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
6- उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट
7- आरक्षी संजीव कुमार आरक्षी नीरज कुमार मुख्य आरक्षी मंजू चौधरी