देसी शराब की तस्करी करते हुए 4 महिलाएं अभियुक्त गिरफ्ता

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड
*थाना रायवाला , दिनांक 19.01.2019*
====================
*देसी शराब की तस्करी करते हुए 4 महिला अभियुक्त गिरफ्तार*
====================
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, थानाध्यक्ष थाना रायवाला के नेतृत्व में रायवाला क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान दिनांक *19/01/2019 की सुबह को पुलिस टीम अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु सत्यनारायण मंदिर पर थी।*
इसी दौरान पुलिस टीम ने
* *4 महिला को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास 60-60 कुल 240 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुए*।*
************************
*अभियुक्ता का नाम पता*
**********************
**1- चानो देवी पत्नी मनोज दास निवासी मायाकुंड थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष **
*2- सुनैना पत्नी दसाई राम निवासी मायाकुंड थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 50 वर्ष*
*3- गुजरी देवी पत्नी पति लाल निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष*
*4-बबीता पत्नी स्वर्गीय संजय सैनी निवासी मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून उम्र 35 वर्ष*
*************************
*बरामदगी*
**********
*1- 240 पव्वे देशी शराब जाफरान*
*2- मद्य निषेध क्षेत्र में अनुमानित कीमत-*
*16800/- रुपये*
************************
रायवाला क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एवं शराब की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
– अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।