FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,आज आम आदमी पार्टी के कार्यर्त्ताओं ने किसानों के समर्थन में जिकाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन प्रशेक्षित किया।

देहरादून, आज किसानों के धरने को 6 महा पूर्ण होने पर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को एक ज्ञापन प्रशेक्षित किया।जिसमे आम आदमी पार्टी के कार्येकर्ताओं ने हाथ मे काली पट्टी बांधकर विरोध किया और केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों के ऊपर जो काला कानून लगाया गया है उसको सरकार वापस ले और किसानों के धरने को समाप्त किया जाय।जबकि धरने पर बैठे कई किसानों की जान चली गई कई घर बर्बाद हो गए हैं।अब केंद्र सरकार को इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए किसानों का धरना
समाप्त करने के लिए काला कानून वापस ले लेना चाहिए।आप पार्टी के नेता दीपक सैलवान ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपना फैंसला वापस नही लेती है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री
केजरवाल के आदेशअनुसार प्रदेश भर में किसानों के समर्थन में आप पार्टी धरने प्रदर्शन करेगी।ज्ञापन देने में राजपुर संगठन मन्त्री राजेन्द्र सिंह,पूर्व राजपुर विधानसभा प्रभारी सुनील गागट,रायपुर विधानसभा से राजेश शर्मा,धर्मपुर विधानसभा से चिरंजीवी मौजूद रहे।